मंगलवार सुबह दिल्ली वालों ने प्रदूषण के एक घने कोहरे के बीच आंखें खोली और प्रदूषण का स्तर सामान्य से कई दर्जे अधिक दर्ज किया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली : मंगलवार सुबह दिल्ली वालों ने प्रदूषण के घने कोहरे के बीच आंखें खोली और प्रदूषण का स्तर सामान्य से कई दर्जे अधिक दर्ज किया गया, जिसके बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है. प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शक्तिमान की तरह बच्चों और अभिभावकों को सलाह दी है. आपको तो याद होगा ही कि टीवी सीरियल शक्तिमान में मुकेश खन्ना बच्चों को कई बातों की हिदायत देते थे. डिप्टी सीएम ने बच्चों के लिए विशेषतौर पर बच्चों को इस प्रदूषण से बचाने की हिदायत दी है. उन्होंने जरूरी घोषणाए भी की हैं. बता दें नमी और प्रदूषणकारी तत्वों के मेल से सोमवार शाम से ही शहर पर धुंध की मोटी परत छाने लगी और वायु गुणवत्ता और दृश्यता में तेजी से गिरावट शुरू हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार सुबह 10 बजे तक वायु गुणवत्ता की स्थिति ‘बेहद गंभीर’ दर्ज की जिसका मतलब है कि प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
डिप्टी सीएम की 8 जरूरी घोषणाएं -
1. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बुधवार को दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे.
2. उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो स्कूल आगे भी बंद रह सकते हैं.
3. सिसोदिया ने यह भी कहा कि स्कूलों में मॉर्निंग असेंबलिंग समेत आउटडोर ऐक्टिविटिज को अस्थायी तौर पर बंद करने का आदेश दिया गया है.
4. डिप्टी सीएम ने कहा कि हेल्थ विभाग और सरकार की तरफ से यह एडवाइजरी जा रही कि है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपील की है कि लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने से बचें.
5. सिसोदिया ने कहा कि लोगों से यह अपील की जाती है कहीं भी कोई, फसल, कोयला, सूखा पत्ती न जलाए.
6. बाइक चालक मास्क लगाकर ड्राइविंग करें
7. घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखें
8. बच्चों को पार्क खेलने न दें, उन्हें घर के अंदर ही रखें
गाजियाबाद में भी बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी धुंध के चलते प्रशासन ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी स्कूल बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगे.
#UttarPradesh: District Magistrate #Ghaziabad directs all schools in the region to shut tomorrow and day after, on account of air pollution.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 7, 2017
दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग फीस चार गुना बढ़ान तय
बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग शुल्क चार गुना बढ़ना तय है, जबकि कम बिजी घंटों में मेट्रो के किराए में अस्थायी रूप से कटौती की जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर बनाए गए हरित निकाय ईपीसीए ने प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए उपरोक्त उपाय सुझाए हैं. पर्यावरण प्रदूषण निरोधक और नियंत्रण अधिकरण ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी एक गंभीर स्थिति का सामना कर रही है, जो अगले कुछ दिन तक बनी रहने वाली है.
यह भी पढ़ें : प्रदूषण की मार, दिल्ली-NCR में देना होगा 4 गुना ज्यादा पार्किंग शुल्क !
प्रदूषण कम करने के लिए EPCA ने कुछ उपायों की घोषणा की
ईपीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल और सदस्य सुनीता नारायण ने कार्रवाई योजना के तहत कुछ उपायों की घोषणा की. ईपीसीए ने निर्देश दिया है कि कम से कम 10 दिन तक कम व्यस्त समय में मेट्रो के किराए कम किए जाएं, मेट्रो के कोच और फेरे बढ़ाए जाएं. निकाय ने दिल्ली और आसपास के राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को निर्देश दिया कि अधिक बसें लगाकर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाएं. निकाय ने निगम निकायों को दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग शुल्क चार गुना बढ़ाने का भी निर्देश दिया.
अन्य उपायों में ईपीसीए ने सड़क निर्माण एजेंसियों को दिल्ली-एनसीआर में धूल प्रदूषण नियमों के उल्लंघन पर 50 हजार रूपए जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर सरकारों से प्रदूषण बढ़ने पर ऑड ईवन और निर्माण गतिविधियों पर बैन लगाने जैसे उपाय करने को भी कहा गया है. अन्य उपायों में पूरे क्षेत्र में ईंट भट्ठों, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर्स को बंद करना शामिल है.