कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते ही उसे हटा लिया. सूची में राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का नाम शामिल नहीं था.
Trending Photos
नई दिल्ली : कर्नाटक चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, चुनावी संग्राम और ज्यादा रोमांचारी होता जा रहा है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए विरोधियों के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. प्रत्याशी भी पूरे दमखम के साथ अपने नामांकन दाखिल कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक भी मैदान में उतारे हैं.
शनिवार को बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. उधर, कांग्रेस ने बीजेपी के इन स्टार प्रचारकों की काट के लिए 22 दिग्गजों की सूची जारी तो की लेकिन उसे कुछ ही देर में हटा लिया. खास बात यह थी कि इस लिस्ट में खुद राहुल गांधी या कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का नाम शामिल नहीं था.
जेपी के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावडेकर, पीयूष गोयल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, थावरचंद गहलोत, अनंत कुमार हेगडे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा, मनोज तिवारी और हेमा मालिनी शामिल हैं. खास बात ये है कि बीजेपी के इन स्टार प्रचारकों में लालकृष्ण आडवाणी का नाम शामिल नहीं है.
उधर, कांग्रेस ने बीजेपी के जवाब में केवल 22 स्टार प्रचारकों के नाम घोषित किए हैं. इनमें गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी, अशोक चव्हाण, मोहम्मद अजरूद्दीन, अशोक गहलोत, फिल्मी अभिनेत्री खुशबू, हिंदी और दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री नगमा, प्रिया दत्त, रेणुका चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, राज बब्बर, शशि थरूर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.
खास बात ये है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में ना तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम शामिल है और ना ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का नाम शामिल नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस प्रचार के लिए अन्य दलों के नेताओं से भी बात कर रही है. इनमें एनसीपी के शरद पवार, सपा के अखिलेश यादव और आरजेडी के तेजस्वी यादव शामिल हैं. हालांकि ये बात अलग है कि राहुल गांधी लगातार कर्नाटक का दौरा कर वहां जनसभाएं और जनसंपर्क कर रहे हैं.
Tweet mentioning Congress star campaigners list has been withdrawn. Confirmed list awaited. Error regretted.
— ANI (@ANI) 21 अप्रैल 2018
हालांकि समाचार एजेंसी पर जारी कांग्रेस के स्टार प्रचारक की लिस्ट वाले ट्वीट को कांग्रेस ने कुछ ही देर में हटा लिया और इस लिस्ट में गलती की बात कहते हुए खेद भी व्यक्त किया है.