पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 4987 नए मरीज सामने आए हैं. अब देश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लाख कोशिशों के बावजूद भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 5 हजार नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दैनिक बढ़ोतरी का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 4987 नए मरीज सामने आए हैं. अब देश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी ने 120 और लोगों की जान ले ली है. मृतकों की कुल संख्या 2872 हो गई है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, राज्य में 31 मई तक बढ़ाया Lockdown
ये हैं देश के वो 10 राज्य जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए-
महाराष्ट्र- 1606
गुजरात- 1057
तमिलनाडु- 477
दिल्ली- 438
राजस्थान- 233
उत्तर प्रदेश- 201
मध्यप्रदेश- 194
बिहार- 161
पश्चिम बंगाल- 115
जम्मू-कश्मीर- 108
देश के 5 राज्य जहां कोरोना से पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत हुई-
महाराष्ट्र- 67
गुजरात- 19
उत्तर प्रदेश- 9
पश्चिम बंगाल- 7
दिल्ली- 6
देश में अब तक कोरोना के कुल 90 हजार 927 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 53 हजार 946 एक्टिव केस हैं. अब तक 34 हजार 109 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 37.51 प्रतिशत हो गई है.
ये भी देखें-