श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवानों पर 1500 से अधिक की भीड़ ने पत्थरबाजी की.
Trending Photos
नई दिल्ली: श्रीनगर के चत्ताबल इलाके में शनिवार (5 मई) सुबह तीन आतंकियों के किए गए एनकाउंटर के विरोध में सीआरपीएफ के जवानों पर स्थानीय लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. सफकडल थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन इलाकों में हुई इस पत्थरबाजी में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों सहित चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी हताहतों को श्रीनगर स्थिति बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्थरबाजों को काबू करने के लिए सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त बल को मौके पर लगाया गया है.
सीआरपीएफ के जवानों को 1500 से अधिक की भीड़ ने घेरा
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, श्रीनगर के किरण नगर के अंतर्गत आने वाले चत्ताबल इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराने के बाद सुरक्षा बल इलाके में खंगालने में जुटे हुए थे. इसी बीच, तीनों आतंकवादियों के एनकाउंटर की सूचना मिलते ही सड़कों पर पत्थरबाजों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई. दोपहर करीब ढाई बजे 1500 पत्थरबाजों की भारी भीड़ ने श्रीनगर के सफकडल थाना क्षेत्र में आने वाले तीन इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को घेर लिया.
श्रीनगर में CRPF ने तीन आतंकी को मार गिराया, असिस्टेंट कमांडेंट घायल
इन इलाकों में हुई सीआरपीएफ के जवानों पर पत्थरबाजी
सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले नूरबाग चौक पर सीआरपीएफ के जवानों पर पत्थरबाजी की गई. इस पत्थरबाजी में सीआरपीएफ के दो अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद मलिक शाह गली से गुजर रही सीआरपीएफ की टीम पर पत्थरबाजों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. यहां सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके अलावा बागियास इलाके में भी सीआरपीएफ की टीम पर पथराव किया गया है. जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.
पत्थरबाजी में किसी जनाव की गई आंख तो किसी के टूटे दांत
एक तरफ चत्ताबल में सीआरपीएफ के बहादुर जवान आतंकियों की गोलियों का सामना कर रहे थे, वहीं दूसरी तरह सीआरपीएफ के दूसरी बटालियन के जवान अराजकतत्वों की पत्थरबाजी का सामना करते हुए भीड को मुठभेड़ स्थल की तरफ जाने से रोक रहे थे. अराजकतत्वों की पत्थरबाजी में सीआरपीएफ के 6 अधिकारी और जवान गंभीर रूप से घायल और 30 से अधिक चोटिल हुए हैं. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चत्ताबल में हुई पत्थरबाजी में सब इंस्पेक्टर राम अवतार की गर्दन में गंभीर चोट आई है. वहीं कांस्टेबल महातुदू के दो दांत टूट गए हैं.
नूरबाग चौक में हुई पत्थरबाजी में सेकेंड इन कमांड आफीसर पंकज मिश्र के बाए कंधे और डिप्टी कमांडेंट रवींद्र सिंह के दाहिने हाथ और उंगलियों में गंभीर चोंट आई है. मलिक शाह गली में हुई पत्थरबाजी में कांस्टेबल प्रसेनजीत की ठुड़डी फट गई, जिसमें चार टाकें आए हैं. बगियास में हुई पत्थरबाजी में डिप्टी कमांडेंट संदीप दहिया के दाहिने कंधे और आंख में चोट आई है. डिप्टी कमांडेंट संदीप को भी चार टांके लगे हैं.