#IndiaKaDNA: प्रकाश जावड़ेकर बोले, 'महाराष्ट्र में बनेगी शिवसेना-BJP की सरकार, फडणवीस होंगे CM'
Advertisement
trendingNow1591536

#IndiaKaDNA: प्रकाश जावड़ेकर बोले, 'महाराष्ट्र में बनेगी शिवसेना-BJP की सरकार, फडणवीस होंगे CM'

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हमने कभी यह नहीं कहा कि विपक्ष का कोई एमएलए या एमपी नहीं रहना चाहिए. लोकतंत्र में सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष दोनों की भूमिका है.'

 #IndiaKaDNA: प्रकाश जावड़ेकर बोले, 'महाराष्ट्र में बनेगी शिवसेना-BJP की सरकार, फडणवीस होंगे CM'

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (prakash javadekar) ने कहा कि  ZEE NEWS के #IndiaKaDNA कॉनक्लेव में कहा कि , 'देश का विपक्ष किस दिशा में जा रहा है कोई नहीं जानता.' प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हमने कभी यह नहीं कहा कि विपक्ष का कोई एमएलए या एमपी नहीं रहना चाहिए. लोकतंत्र में सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष दोनों की भूमिका है.' 

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी (BJP) और शिवसेना (shiv sena) के बीच जारी रस्साकशी पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी-शिवसेना की ही सरकार बनेगी और देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ हमारी दोस्ती खत्म नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, 'सत्ताधारी दल की योजनाओं के बारे में विपक्ष कुछ कहना चाहता है तो चर्चा करे लेकिन चर्चा से भागे नहीं.'  लोकतंत्र का फायदा इसमें ही है कि सत्ता और विपक्ष अपने-अपने हिसाब से आगे बढ़े. सरकार अच्छा करे तो विपक्ष  उसका समर्थन करे और अगर सरकार गलत करे तो विपक्ष उसकी आलोचना करे .' 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'इस वक्त पूरे देश में एकता का माहौल है. उन्होंने कि लोगों को में देश को विकसित करने का जज्बा आया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इस बार केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में दिवाली पर पटाखे कम फूटे, जनता की सहभागिता से देश एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे यह भावना विकसित हुई है.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर वही है जो भारत में शामिल हुआ, कश्मीर की संस्कृति सबको समाहित करने वाली रही है. सबको साथ लेकर चलने वाली है. इसी दिशा में हम काम कर रहे हैं.'

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्धाख में जाने के लिए किसी पर कोई पाबंदी नहीं है. दो पूर्व मुख्यमंत्री और कुछ चुनिंदा लोगों पर पाबंदी है लेकिन वह भी ज्यादा दिन के लिए नहीं है. 

विपक्ष के कश्मीर नहीं जाने के देने के आरोपों पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, विपक्ष जब गया था तब अनुच्छेद 370 हटे सिर्फ दस-12 ही हुए थे तब वहां कर्फ्यू था लेकिन अब वहां ऐसी कोई पाबंदी नहीं है. देश का कोई भी नागरिक कश्मीर जाने के लिए स्वतंत्र है यह आज की सच्चाई है. 

Trending news