ये मुठभेड़ शाम 4 बजकर 45 मिनट पर उस वक्त शुरू हुई इस गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया था.
Trending Photos
नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. ये मुठभेड़ जिले के तुर्कवंगम गांव में चल रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर रखा है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सीआरपीएफ, सेना की राष्ट्रीय राइफल, एसओजी जैनपोरा की टीम ने साझा अभियान चलाया हुआ है. ये मुठभेड़ शाम 4 बजकर 45 मिनट पर उस वक्त शुरू हुई इस गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया था.
आखिरी रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ जारी थी. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक युवकों का एक समूह इस बीच मुठभेड़ स्थल के पास जमा हो गया और सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं.
#SpotVisuals: 2-3 terrorists reportedly trapped near Army patrolling party at Tourkewangam in Shopian where an encounter is underway between security forces and terrorists. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/jntprSF5W4
— ANI (@ANI) May 2, 2018
शरारती तत्वों ने पीडीपी विधायक के घर पर पेट्रोल बम फेंका
शरारती तत्वों ने बुधवार को शोपियां में पीडीपी विधायक मोहम्मद यूसुफ भट्ट के पैतृक घर पर एक पेट्रोल बम फेंका. पुलिस के अनुसार घटना के वक्त भट्ट अपने घर में नहीं थे. वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने तत्काल इसकी जानकरी अग्निशमन विभाग को दी और आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गयी. भट्ट ने बताया , ‘‘ शरारती तत्वों ने आज शोपियां में मेरे घर पर एक पेट्रोल बम फेंका. ’’
उन्होंने कहा कि घटना के समय वह घर पर नहीं थे और किसी नुकसान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और नुकसान का जायजा ले रही है.इसके पहले अक्तूबर 2016 में आतंकवादियों ने भट्ट के निवास को निशाना बनाते हुए एक हथगोला फेंका था. अगस्त 2016 में उनके घर के अंदर एक पुलिस नाके को भीड़ ने आग लगा दी थी.
(इनपुट भाषा)