कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, जयनगर के सीटिंग एमएलए की हार्ट अटैक से मौत
Advertisement
trendingNow1397507

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, जयनगर के सीटिंग एमएलए की हार्ट अटैक से मौत

जयनगर सीट से दो बार विधायक रहे थे बीएन विजय कुमार, प्रचार के दौरान अचानक बिगड़ गई थी तबीयत, कॉरपोरेट जगत ने शोक जताया

विजय कुमार 1980 में भाजपा में आए और बेहद विनम्र व जमीन से जुड़े कार्यकर्ता थे. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Vidhan Sabha Election) में जयनगर सीट से BJP प्रत्‍याशी बीएन विजय कुमार की शुक्रवार (4 मई को) तड़के दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह 60 साल के थे और इसी सीट से विधायक भी थे. कुमार को उनकी ईमानदार छवि व विकास कार्यों के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन बीच चुनाव में उनका निधन भाजपा के लिए बड़ा झटका हो सकता है. उनका अंतिम संस्‍कार आज शाम होगा. कई राजनीतिक दलों ने उनके निधन पर शोक जताया है. राज्‍य में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान और 15 मई को मतगणना होगी.

  1. बीएन विजय कुमार जयनगर सीट से विधायक थे
  2. कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी से था मुकाबला
  3. सौम्या गृहमंत्री आर रामलिंगा रेड्डी की सुपुत्री हैं

बेचलर थे, प्रचार के दौरान बिगड़ी तबीयत
कुमार की चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी गई थी. उन्हें जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कुमार बेचलर थे और भाजपा के सबसे साफ छवि के जनप्रतिनिधियों में एक थे. वह इस सीट से दूसरी बार विधायक थे. इस बार चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी से उनका मुकाबला होना था. सौम्या रेड्डी कर्नाटक के गृहमंत्री आर रामलिंगा रेड्डी की सुपुत्री हैं.

 

 

4 दशक से भाजपा का हिस्‍सा थे
विजय कुमार 1980 में भाजपा में आए और बेहद विनम्र व जमीन से जुड़े कार्यकर्ता थे. कॉरपोरेट जगह ने इसे अपूर्णनीय क्षति बताया है. किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट में लिखा-'मैं विधायक के आकस्मिक निधन की खबर से हैरान हूं. वह एक ईमानदार नेता थे. उन्‍होंने जयनगर को एक मॉडल शहर की तरह बनाने में अहम भूमिका निभाई, जो स्वच्छ व कचरा मुक्त हो. उनका निधन बंगलुरु के लोगों के लिए बड़ा झटका है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

 

कर्नाटक में कब पड़ेंगे वोट
राज्‍य में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होगी और 15 मई को नतीजों को ऐलान किया जाएगा. चुनावों की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी हुई थी. चुनाव आयोग ने कहा था कि कमजोर तबके के वोटरों को सुरक्षा मिलेगी. राज्य की कुल 224 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे. बहुमत के लिए किसी भी दल को 113 सीटें चाहिए. इस बार चुनाव में सभी ईवीएम पर प्रत्‍याशियों की तस्‍वीर दर्ज होगी.

Trending news