केरल में स्थिति इतनी गंभीर है कि हालात का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी देर रात केरल पहुंचे.
Trending Photos
नई दिल्लीः केरल में बाढ़ के हालात इतने गंभीर है कि पिछले 9 दिनों में राज्य में अब तक 324 लोगों के मारे जाने की खबर है. ऐसा बताया जा रहा है कि राज्य में पिछले 100 सालों में ऐसा मंजर नहीं आया है. केरल में स्थिति इतनी गंभीर है कि हालात का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी देर रात केरल पहुंचे. इसके अलावा कई राज्यों के सीएम ने केरल में राहत औऱ बचाव के लिए सहायता भेजी है. केरल के सीएम पी विजयन के ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'केरल पिछले 100 सालों में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, 80 बांध खोल दिए गए है, 324 जिंदगियां खत्म हो गई और 2 लाख 23 हजार 139 लोगों को 1500 से ज्यादा राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.'
इसके साथ ही सीएम विजयन ने अपील की है कि प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं.
Kerala is facing its worst flood in 100 years. 80 dams opened, 324 lives lost and 223139 people are in about 1500+ relief camps. Your help can rebuild the lives of the affected. Donate to https://t.co/FjYFEdOsyl #StandWithKerala.
— CMO Kerala (@CMOKerala) August 17, 2018
बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है. राज्य का टूरिज्म बिजनेस बर्बाद हो गया है, हजारों हेक्टेयर उपजी फसलें तबाह हो गई हैं. राज्य में अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं तो तेल पंपों पर का ईंधन संकट है.
केजरीवाल और कैप्टन ने केरल के लिए 10-10 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाढ़ से तबाह केरल के लिए आज 10 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की. केजरीवाल ने लोगों से संकट में फंसे राज्य के लिए उदारतापूर्वक दान करने की अपील की है. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत की. दिल्ली सरकार 10 करोड़ रुपये का योगदान कर रही है. मैं सभी से केरल के अपने भाइयों और बहनों के लिए उदारतापूर्वक दान करने की अपील करता हूं. ’
वहीं पंजाब सरकार ने भी केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी. पंजाब सरकार के बयान के अनुसार तुरंत खाने योग्य 30 टन खाद्य सामग्री केरल भेजी जाएगी. केरल पिछले एक सदी में सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है.