महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया हाहाकार, एक दिन में 76 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1689615

महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया हाहाकार, एक दिन में 76 लोगों की मौत

सरकार का दावा है कि राज्य में सोमवार को 779 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. 

(फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है साथ ही मौतों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हजार 13 हो गई है. जबकि अब तक 2362 लोगों की जानें जा चुकी हैं. सोमवार को यहां 76 लोगों की मौत हो गई. 30 हजार 108 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 4 लाख 71 हजार 573 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई. जिनमें से 70 हजार 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल 37 हजार 534 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज जारी है. 

ये भी पढ़ें- 3 राज्यों ने विशेष ट्रेनों को चलाने पर जताई थी आपत्ति, रेलवे ने दी स्टॉपेज में बदलाव की इजाजत

सरकार का दावा है कि राज्य में सोमवार को 779 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल 5 लाख 67 हजार 552 लोग होम क्वारंटीन में हैं. 

बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 1,413 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 40,887 हो गई है. 40 और लोगों की मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,319 तक पहुंच गया है. 

Trending news