लापता बेटे को तलाशने के लिए मां की दर्द भरी गुहार, राज्यपाल से मांगी मदद
Advertisement
trendingNow1463813

लापता बेटे को तलाशने के लिए मां की दर्द भरी गुहार, राज्यपाल से मांगी मदद

19 साल का एहतिशाम बिलाल शारदा यूनिवर्सिटी में मेडिकल इमेजिंग टेक्नेलॉजी की पढ़ाई कर था.

लापता बेटे को तलाशने के लिए मां की दर्द भरी गुहार, राज्यपाल से मांगी मदद

श्रीनगरः उत्तर प्रदेश की शारदा यूनिवर्सिटी से एक कश्मीरी छात्र के लापता होने के बाद से उसका परिवार सदमे है. 27 अक्टूबर को एहतिशाम की आखिरी बार परिवार से बात हुई थी और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं. परिवार के मुताबिक़ छात्र एहतिशाम बिलाल पर कुछ दिन पहले ही यूनिवर्सिटी के छात्रवास में हमला हुआ था. और इस हमले के कुछ दिन बाद वो लापता हो गया. परिवार श्रीनगर से दिल्ली तक मदद की गुहार लगा रहा है.  

19 साल का एहतिशाम बिलाल शारदा यूनिवर्सिटी में मेडिकल इमेजिंग टेक्नेलॉजी की पढ़ाई कर था. एहतिशाम की चाची शबनम का कहना है, “28 अक्टूबर को अपने हॉस्टल से घूमने के लिए निकला था और उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं.  आखिरी कॉल उसने इसी दिन के 5 बजे की थी और 6 बजे से उसका फ़ोन बंद है. “ 

परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि 4 अक्टूबर को शारदा यूनिवर्सिटी में अफगानी और भारतीय छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था. ऐतिशाम को भी अफ़ग़ानी समझकर पीटा गया था. फिर मामला ठंडा हुआ था तो हमें यक़ीन दिलाया गया था कि एहतिशाम को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. परिवार चाहता है इस मामले की पूरी जांच हो और उनका बेटा जल्द घर लौटे. परिवार वालों का कहना है “हम राज्य और केंद्र प्रशासन से अपील करते है कि उनके बेटे को तलाश कर घर पंहुचाया जाए.”    

ऐहतिशाम के घर पर तीन चाचा है और चार घरों का वो इकलौता चिराग है.  उसके एक चाचा की कोई संतान नहीं और दो चाचा के घर एक-एक बेटी है. परिवार राज्य और केंद्र सरकार से अपने आंख के तारे को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग कर रहा है. एहतिशाम की मां ने कहा,  “हम चाहते हे की राज्यपाल और केंद्र ग्रह मंत्री इस बात का नोट लें और हमारी मदद करें. यह हमारे घर में इकलौते चिराग़ है, अगर किसने उसको लिए है तो खुदा के लिए उसे वापिस घर भेज दे. हमारा उसके अलावा कोई नहीं है” 

fallback

परिवार के अनुसार एहतिशाम के गायब होने की एफआईआर नोएडा और कश्मीर में खान्यार पुलिस में दर्ज करवाई गई है. मगर मामले पर ना तो दिल्ली पुलिस और ना ही जम्मू कश्मीर पुलिस कोई भी जानकारी साझा करने को तैयार है.  पुलिस अधिकारी ने कहा “मामले की जांच हो रही है, जब कुछ सुराग़ मिलेगा तो आप को बताया जाएगा” अभी तक की जानकारी में पुलिस ने परिवार को एहतिशाम की आखिरी लोकेशन दिल्ली के रोहिणी में कहीं बताई है.

वहीं परिवार इस बात से भी परेशान है कि कहीं एहतिशाम किसी गलत रस्ते पर ना चल पड़ा हो. एहतिशाम की मां का रो-रो कर बुरा हाल है और वह बस एक ही बात कहती है, “मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए. खुदा के जिसके पास भी है जहां भी है वो वापस लौटे. हम उसके बिना क्या करेंगे” सोशल मीडिया पर भी अपने बेटे को घर वापस लौटने की मां ने अपील की है. मामले पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम  महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट कर केंद्रीय ग्रेह मंत्री राजनाथ सिंह से मामले में दखल देने की मांग की है.  

image1.jpeg

इससे पहले गायब हुए छात्रों के आतंकी बनने की घटनाओं के चलते परिवार और ज्यादा परेशान है और वही उन्हें यह शक भी सता रहा है कि कहीं वो किसी ग़लत रास्ते पर ना चल पड़ा हो या उसे किसी ख़ुफ़िया एजेंसी ने गिरफ्तार तो नहीं किया कर लिया है? या वो किसी और घटना का शिकार तो नहीं हुआ हो?

TWEET OF MEHBOOBA MUFTI

ईस से पहले गायब हुवे छात्रो के आतंकी बन्ने की घटनाओ के चलते परिवार और जायदा परेशान है और वही उन्हें यह शक भी सत्ता रहा है कि कही वो किसी ग़लत रास्ते पर ना चल पड़ा हो या उसे किसी ख़ुफ़िया एजेंसी ने गिरफ्तार तो नहीं किया हो या फर वो किसी और घटना का शिकार तो ना हुवा हो. 

ख़ालिद हूसेन 
जी मीडिया कश्मीर 

Trending news