गठबंधन सरकार स्थिर, कांग्रेस-JD(S) साथ मिल कर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: सिद्धारमैया
Advertisement
trendingNow1483255

गठबंधन सरकार स्थिर, कांग्रेस-JD(S) साथ मिल कर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: सिद्धारमैया

सिद्धारमैया ने हुब्बली में कहा,‘कुछ नहीं होगा, सरकार नहीं गिरेगी. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, कहीं कोई दिक्कत नहीं है.’

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने गुरुवार को बीजेपी के उस दावे को खारिज किया कि अंदरूनी कलह के कारण कर्नाटक सरकार गिर जाएगी साथ ही कहा कि कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन मजबूत है और दोनों साथ मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन समन्वय समिति के नेता ने मंत्रियों को विभाग के बंटवारे के मुद्दे पर उनके और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर के बीच किसी प्रकार के मतभेद से भी इनकार किया. सिद्धरमैया ने कहा,‘वे (बीजेपी) विपक्ष में बैठ कर काम नहीं करना चाहते. गलत तरीके का इस्तेमाल करके वे सरकार बनाना चाहते हैं.’

दरअसल बीजेपी विधायक उमेश कत्ती ने दावा किया था कि कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर गठबंधन के 15 विधायक उनके संपर्क में है और भगवा पार्टी अगले सप्ताह तक कर्नाटक में नई सरकार बना लेगी. सिद्धरमैया इसी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. 

‘कुछ नहीं होगा, सरकार नहीं गिरेगी'
सिद्धारमैया ने हुब्बली में कहा,‘कुछ नहीं होगा, सरकार नहीं गिरेगी. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, कहीं कोई दिक्कत नहीं है.’ यह पूछे जाने पर कि जद(एस) के नेताओं का विचार है कि पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए, कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों पार्टियों ने उपचुनाव साथ लड़ा था और यह गठबंधन 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा.’

(इनपुट - भाषा)

Trending news