डिजिटल बुनियादी ढांचे में 20 हजार करोड़ निवेश करेगी भारती एयरटेल
Advertisement
trendingNow1343542

डिजिटल बुनियादी ढांचे में 20 हजार करोड़ निवेश करेगी भारती एयरटेल

कार्यक्रम में मित्तल के साथ दूरसंचार क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी और रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी भी मौजूद थे. मित्तल ने दूरसंचार क्षेत्र में मौजूद अवसरों का समुचित दोहन करने और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सहयोगी रवैये का आह्वान किया.

दिल्‍ली में बुधवार को मोबाइल कांग्रेस का आयोजन किया गया. (file pic)

नई दिल्ली : भारती एयरटेल इस साल डिजिटल बुनियादी ढांचे में 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने राजधानी में आयोजित मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. मित्‍तल ने कहा कि दूरसंचार उद्योग बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में बड़ी मात्रा में निवेश कर रहा है और एयरटेल इस साल 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियां कुल मिलाकर डिजिटल बुनियादी ढांचा खड़ा करने में 50 हजार से 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं.

  1. राजधानी दिल्‍ली में बोल रहे थे सुनील मित्‍तल
  2. एयरटेल 18 से 20 हजार करोड़ का निवेश करेगी
  3. प्रौद्योगिकी क्षेत्र के तमाम दिग्गजों की निगाह देश पर

कार्यक्रम में मित्तल के साथ दूरसंचार क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी और रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी भी मौजूद थे. मित्तल ने दूरसंचार क्षेत्र में मौजूद अवसरों का समुचित दोहन करने और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सहयोगी रवैये का आह्वान किया.

भारत को डिजिटल प्रौद्योगिकी का उभरता हुआ उदाहरण बताया और कहा कि यह भारत का समय है और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के तमाम दिग्गजों की निगाह भारत पर है. इसके साथ ही मित्तल ने दूरसंचार उद्योग की गति को बल देने में सरकार का सहयोग मांगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news