लखनऊ में एक महिला टीचर ने अटेंडेंस के दौरान एक छात्र को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने ‘येस मैम’ नहीं बोला.
Trending Photos
नई दिल्लीः यूपी की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर शायद आपको भी गुस्सा आ जाए. लखनऊ में एक महिला टीचर ने अटेंडेंस के दौरान एक छात्र को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने ‘येस मैम’ नहीं बोला. टीचर का ये गुस्सा तीसरी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र पर टूटा और उसने मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला टीचर की निर्दयता का सबसे बड़ा उदाहरण ये रहा कि आरोपी टीचर ने बच्चे को दो मिनट में 40 थप्पड़ जड़ दिए. ये पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीजीआई इलाके में रहने वाले प्रवेंद्र गुप्ता का बेटा रितेश गुप्ता(8) क्षेत्र के जॉन विनी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है. पिता के अनुसार, मंगलवार दोपहर उनका बेटा स्कूल से घर लौटा तो गुमसुम बैठा था. उसके गाल सूजे हुए देख मां ने पूछा लेकिन वह कुछ बोल नहीं रहा था. काफी देर तक पूछने के बाद बच्चे ने मां को टीचर की बात बताई. इसके बाद माता-पिता ने अगले दिन स्कूल में जाकर प्रिंसिपल से मिले, उन्होंने प्रिंसिपल को पूरी बात बताई और क्लास के सीसीटीवी फुटेज देखने का आग्रह किया.
लखनऊः येस मैम नहीं कहा तो मैडम को आया गुस्सा, लगाए छात्र को 40 थप्पड़ #ZeeVideo @myogiadityanath @drdineshbjp @kpmaurya1 pic.twitter.com/3xAiRwDaQX
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) August 31, 2017
यह भी पढ़ेंः शर्मनाक: टीचर की बर्बर पिटाई से छात्र का हाथ टूटा, वीडियो वायरल
इस पर प्रिंसिपल ने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई तो क्लास में अटेंडेंस लेने आई टीचर रेटिका बच्चे की बेरहमी से पिटाई करती हुई नजर आईं. सीसीटीवी फुटेज में वह दो मिनट तक थप्पड़ जड़ती नजर आ रही हैं, इस दौरान उन्होंने मासूम को 40 थप्पड़ जड़े. जिसपर कार्रवाइ करते हुए स्कूल प्रशासन ने आरोपी टीचर को स्कूल से निकाल दिया है. मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने आरोपी टीचर को स्कूल से निकाल दिया है.