महात्मा गांधी पर लिखी गई एक और किताब, 'पढ़ने को हो सकते हैं मजबूर'
Advertisement
trendingNow1422966

महात्मा गांधी पर लिखी गई एक और किताब, 'पढ़ने को हो सकते हैं मजबूर'

यह किताब गांधी जी के जीवन के नए पहलुओं पर भी प्रकाश डालेगी

 

 यह किताब सितंबर में प्रकाशित होगी.

नई दिल्ली: प्रसिद्ध इतिहासकार और 'इंदिरा आफ्टर गांधी' और 'गांधी बीफोर इंडिया' जैसी प्रतिष्ठित किताबों सहित कई बेस्टसेलिंग किताबों के लेखक रामचंद्र गुहा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर एक और किताब लिखी है जो अभी छप रही है. यह किताब सितंबर में प्रकाशित होगी. गांधीजी के जीवन की सबसे स्पष्ट कहानी बताने का दावा करने वाली किताब का नाम 'गांधी : द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड (1914-1948)' है और इसे 'पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया' प्रकाशित करेगी.

सूत्रों के अनुसार, 'यह शानदार किताब' न सिर्फ गांधी की दक्षिण अफ्रीका से आने और 1948 में उनकी हत्या होने तक की कहानी बताएगी बल्कि हमारे स्वतंत्रता आंदोलन और इसके कई पहलुओं से भी रूबरू कराएगी'. खबरों के मुताबिक यह किताब पाठकों को गांधीजी को ऐसे समझने में मदद करेगी जैसे उनके समकालीन उन्हें समझते थे. किताब भीमराव अंबेडकर, मोहम्मद अली जिन्ना और सुभाष चंद्र बोस और अन्य लोगों से उनकी बहस के नए पहलुओं पर भी प्रकाश डालेगी.

सूत्रों से मिली जानकारी और राजनीति और ड्रामा को लेकर लेखक की समझ से यह किताब बापू पर अब तक की 'सबसे महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण किताब' मानी जा रही है.

fallback

यह वर्तमान परिदृश्य, खासकर देश में इस समय धार्मिक तनाव और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के कारण बहुत जरूरी है. इसी समय रामचंद्र गुहा (60) की यह किताब पाठकों को गांधीजी के जीवन से मिली सीख को वर्तमान जीवन में उतारने का विचार करने के लिए मजबूर कर सकती है.

fallback

यह किताब 'गांधी बीफोर गांधी' (2013) का अगला भाग है. प्रकाशक द्वारा किताब की और जानकारी तथा औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news