पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के सोनामुरा में रैली को चुनावी संबोधित करते हुए कहा कि जब जनता बोलती है तो सरकारें चुप हो जाती हैं. त्रिपुरा में विकास का युग आने वाला है.
Trending Photos
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा के सोनामुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'जब जनता बोलती है तो सरकारें चुप हो जाती हैं. त्रिपुरा में विकास का युग आने वाला है.' पीएम ने आगे कहा कि 'जादूगर सरकार के मायाजाल ने लोगों को बर्बाद किया. अब त्रिपुरा को अंधकार युग से बाहर निकालने का वक्त आ गया है.' पीएम ने कहा, 'माणिक सरकार ने त्रिपुरा की जनता से धोखा किया. लोगों को सफेद कुर्ता दिखाया, अंदर का काला मैल नहीं.'
पीएम द्वारा कही गईं मुख्य बातें...
उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को राज्य में चुनाव होना है, जबकि 3 मार्च को नतीजे आएंगे.
पढ़ें- त्रिपुरा चुनाव : पीएम मोदी दो बार करेंगे राज्य का दौरा, बीजेपी के टॉप लीडर करेंगे प्रचार