बेरोजगार लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, एनएसओ सर्वे में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow11125020

बेरोजगार लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, एनएसओ सर्वे में हुआ खुलासा

एनएसओ सर्वे (NSO Survey) के मुताबिक अप्रैल-जून 2021 में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) 20.8% से घटकर 12.6% रह गई. 

बेरोजगार लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, एनएसओ सर्वे में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) अप्रैल-जून, 2021 में घटकर 12.6% रह गई, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 20.8% थी. 

  1. एनएसओ सर्वे में हुआ खुलासा
  2. बेरोजगारी दर घटकर 12.6% हुई 
  3. आंकड़े जानकर हो जाएंगे खुश

लेबर फोर्स सर्वे से मिली जानकारी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के सोमवार को जारी श्रमबल सर्वेक्षण (Labor Force Survey) से यह जानकारी मिली है. बेरोजगारी दर (UR) को श्रमबल में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है. बेरोजगारी दर अप्रैल-जून, 2020 में सबसे ज्यादा थी. ऐसा कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) को नियंत्रण में रखने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते था. 

ये भी पढें: गलती से भी फल खाने के बाद ना पिएं पानी, हो सकता है ऐसा अंजाम

बेरोजगारी दर में आया बदलाव

एनएसओ के 11वें आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के मुताबिक, जनवरी-मार्च, 2021 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर शहरी क्षेत्रों में 9.3% थी. सर्वेक्षण के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 वर्ष और उससे अधिक आयु) की बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) भी अप्रैल-जून, 2021 में घटकर 14.3% रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 21.1% थी. यह आंकड़ा जनवरी-मार्च, 2021 में 11.8% था. 

ये भी पढें: कोरोना से त्रस्त लोगों के लिए सिंधिया ने कही राहत वाली बात, ये पढ़कर मन खुश हो उठेगा

बेरोजगारी दर में गिरावट

इसी तरह शहरी क्षेत्रों में पुरुषों की बेरोजगारी दर (Men's Unemployment Rate) भी घटकर 12.2% रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 20.7% थी. यह आंकड़ा जनवरी-मार्च 2021 में 8.6% था. 

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Trending news