GIS 2023 : अडाणी-अंबानी समेत देश दुनिया के 300 से ज्यादा दिग्गज कारोबारी ग्लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट में होंगे शामिल, देखें पूरी LIST
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1564875

GIS 2023 : अडाणी-अंबानी समेत देश दुनिया के 300 से ज्यादा दिग्गज कारोबारी ग्लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट में होंगे शामिल, देखें पूरी LIST

GIS 2023 : देश ही नहीं विदेश से भी नामचीन हस्तियां यूपी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच रहीं. केंद्र सरकार के कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद.  

GIS 2023 : अडाणी-अंबानी समेत देश दुनिया के 300 से ज्यादा दिग्गज कारोबारी ग्लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट में होंगे शामिल, देखें पूरी LIST

अजीत सिंह/लखनऊ : उत्तर प्रदेश को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे 3 दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है. इस दौरान अलग-अलग सत्रों में आयोजित होने वाले समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित मोदी सरकार के तमाम मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा गौतम अडाणी (Gautam Adani), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) , आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) समेत देश-दुनिया के तमाम दिग्गज उद्योपति भी इस मेगा इवेंट में शामिल होंगे.  

GIS 2023: लखनऊ में देसी विदेशी मेहमानों का लगेगा महामेला, यूपी सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की भव्य तैयारी
 

 

मोदी सरकार के ये मंत्री रहेंगे शामिल 
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्र सरकार के तमाम बड़े मंत्रियों का आगमन होगा. इनमें पहले दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी जीआईएस 23 का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, स्मृति ईरानी, पशुपति कुमार पारस, राजकुमार सिंह, आरके सिंह मौजूद होंगे. 

दूसरे और तीसरे दिन ये रहेंगे मौजूद 
वहीं,  समिट के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह, राजीव चंद्रशेखरन, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी होगी. तीसरे दिन समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति होगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, हरदीप सिंह पुरी, निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और सोम प्रकाश शामिल होंगे. 

GIS 2023: यूपी में निवेश के महाकुंभ में 2 घंटे बिताएंगे PM Modi, ड्रोन शो से लेकर प्रधानमंत्री के भाषण पर रहेंगी सबकी निगाहें
 

 

मंत्रियों के अलावा जुटेंगे ये दिग्गज उद्योगपति
देश और दुनिया के निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. इनमें रिलायंस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी, अडाणी ग्रुप के सीएमडी गौतम अडाणी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, बजाज फिनसर्व के चेयरमैन संजीव बजाज, एचसीएल टेक्नोलाजिस्ट के चेयरपर्सन रौशनी नादर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे.

Global Investor Summit 2023: मेहमानों के लिए होगा जैगुआर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का काफिला, 500 उद्योगपतियों के साथ CM Yogi करेंगे भोज
 

ये उद्योगपति भी होंगे शामिल 
इनके अलावा मुकेश अघी (यूएसआईएसपीएफ), स्वाति दलाल (एबॉट न्यूट्रिशन), नवनीत अग्रवाल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स), महेश सुगरू (टाटा मोटर्स), उदय सिन्हा (ईकाना ग्रुप), आदिल जैदी (अर्न्स्ट एंड यंग), धीरज कपूर (फ्लिपकार्ट), ध्रुव गलगोटिया (गलगोटिया यूनिवर्सिटी), दिनेश गुप्ता (ग्रीन प्लाई), राजीव गर्ग (हल्दीराम ग्रुप), संजीव कक्कड़ (इंडियन ऑयल कारपोरेशन), प्रदीप दीक्षित (आईटीसी), आशीष अग्रवाल (जेबीएम ग्रुप), अमर सिन्हा (रेडिको खैतान), डेनियल बिर्चर (ज्यूरिख एयरपोर्ट एशिया), नामसू पार्क और ह्यू किम (सैमसंग), प्रदीप कुमार गुप्ता (शारदा यूनिवर्सिटी), कैलाश चंद्र झंवर (अल्ट्रा टेक सिमेंट), डॉ जगदीश गुलाटी (यूनाइटेड ग्रुप),  सहित तीन सौ से ज्यादा उद्यमी समिट में शामिल होंगे.

WATCH: देखें निवेशकों को लुभाने के लिए GIS 2023 में क्या हैं तैयारी

Trending news