GIS 2023: यूपी में निवेश के महाकुंभ में 2 घंटे बिताएंगे PM Modi, ड्रोन शो से लेकर प्रधानमंत्री के भाषण पर रहेंगी सबकी निगाहें
Advertisement

GIS 2023: यूपी में निवेश के महाकुंभ में 2 घंटे बिताएंगे PM Modi, ड्रोन शो से लेकर प्रधानमंत्री के भाषण पर रहेंगी सबकी निगाहें

PM Modi Schedule For Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' का आयोजन होगा. इस समिट में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से कई मेहमान लखनऊ आ गए हैं. इस तीन दिन के समिट में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी. 

UP Global Investors Summit 2023

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' की शुरुआत हो रही है. योगी सरकार समिट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. तीन दिन तक चलने वाले इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार सुबह लखनऊ पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब दो घंटे बिताएंगे. समिट में काकोरी दिवस की तरह ड्रोन शो देखने को मिलेगा. इसके लिए बाकायदा 850 ड्रोन मंगाए गए हैं, जो इन्वेस्टर्स समिट की खूबियों को बताएंगे. 

पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम
पीएम मोदी 10 फरवरी को सुबह 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. 10.30 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद ग्लोबल ट्रेड शो और इन्वेस्ट यूपी 2.0 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर 12.20 बजे तक आयोजन स्थल पर रहेंगे.  इस दौरान 11.40 से 12.20 बजे तक समिट को संबोधित करेंगे. साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. फिर प्रधानमंत्री का देश और दुनिया के दिग्गज उद्यमियों के साथ फोटो सेशन होगा. इसके बाद दिल्ली जाने के लिए अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Global Investor Summit 2023: मेहमानों के लिए होगा जैगुआर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का काफिला, 500 उद्योगपतियों के साथ CM Yogi करेंगे भोज

यूपी को सौगात दे सकते हैं पीएम मोदी 
गौरतलब है कि इन्वेस्टर्स समिट-2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा की थी. ऐसे में इस बार भी सभी निवेशकों, उद्यमियों, अधिकारियों और नेताओं की निगाह समिट में आ रहे पीएम मोदी के भाषण पर होगी. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम एक बार फिर उत्तर प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- GIS 2023: लखनऊ में देसी विदेशी मेहमानों का लगेगा महामेला, यूपी सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की भव्य तैयारी

इन्वेस्टर्स समिट में जुटेंगे ये दिग्गज उद्योगपति
देश और दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. इनमें मुकेश अंबानी (रिलायंस), के चंद्रशेखरन (टाटा संस), कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप), आनंद महिन्द्रा (महिन्द्र), मुकेश अघी (यूएसआईएसपीएफ), स्वाति दलाल (एबॉट न्यूट्रिशन), नवनीत अग्रवाल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स), महेश सुगरू (टाटा मोटर्स), उदय सिन्हा (एकाना ग्रुप), आदिल जैदी (अर्न्स्ट एंड यंग), धीरज कपूर (फ्लिपकार्ट), ध्रुव गलगोटिया (गलगोटिया यूनिवर्सिटी), दिनेश गुप्ता (ग्रीन प्लाई), राजीव गर्ग (हल्दीग्राम ग्रुप), संजीव कक्कड़ (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन), प्रदीप दीक्षित (आईटीसी), आशीष अग्रवाल (जेबीएम ग्रुप), अमर सिन्हा (रेडिको खैतान), डेनियल बिर्चर (ज्यूरिख एयरपोर्ट एशिया), नामसू पार्क और ह्यू किम (सैमसंग), प्रदीप कुमार गुप्ता (शारदा यूनिवर्सिटी), कैलाश चंद्र झंवर (अल्ट्रा टेक सिमेंट), डॉ जगदीश गुलाटी (यूनाइटेड ग्रुप), सहित 300 से ज्यादा उद्यमी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ें- GIS-2023: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यूपी में 3 दिन लगेगा निवेशकों का महामेला

यह भी पढ़ें- Global Investors Summit 2023 : लखनऊ में 3 दिन इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, मेहमानों के लिए 24 चार्टर प्लेन और 100 लग्जरी बसों का बेड़ा

यह भी देखें- WATCH: देखें निवेशकों को लुभाने के लिए GIS 2023 में क्या हैं तैयारी

Trending news