तोगड़िया ने कहा, 'मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. सोमवार को पुलिस टीम मुझे पकड़ने के लिए आई थी. मुझे किसी ने कहा कि मेरा एनकाउंटर होने वाला है. मुझे बताया गया कि गुजरात पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस की टीम मुझे पकड़ने के लिए आ रही है.'
Trending Photos
अहमदाबादः वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को अहमदाबाद के अस्पताल में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने गायब होने की पूरी कहानी बताई. तोगड़िया ने कहा, 'मुझे पता चला था कि राजस्थान पुलिस मेरे एनकाउंटर के लिए निकली है. इसमें गुजरात पुलिस सहयोग कर रही है.' तोगड़िया ने यह भी कहा कि यदि उनको कुछ हुआ तो पूरे देश में बुरी स्थिति हो जाएगी.' आपको बता दें कि वीएचपी नेता तोगड़िया सोमवार को लापता बताए जा रहे थे. इससे वीएचपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए थे और उनका पता लगाए जाने की मांग करने लगे. बाद में तोगड़िया एक अस्पताल में भर्ती पाए गए.
भावुक तोगड़िया ने कहा, 'मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. सोमवार को पुलिस टीम मुझे पकड़ने के लिए आई थी. मुझे किसी ने कहा कि मेरा एनकाउंटर होने वाला है. मुझे बताया गया कि गुजरात पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस की टीम मुझे पकड़ने के लिए आ रही है. मैंने राजस्थान की सीएम और गृहमंत्री से बात की तो मुझे पता चला कि राजस्थान पुलिस तो इसमें शामिल ही नहीं है. फिर भी मैं वहां से निकल गया.'
तोगड़िया ने आगे कहा, 'मैं जिन कपड़ों में था उन्हीं कपड़ों में पैसे का पर्स लेकर निकला. मैंने अपनी सिक्योरिटी में लगे लोगों को बता दिया था कि मैं कार्यालय छोड़कर जा रहा हूं. मैं एयरपोर्ट के लिए निकला तो मुझे चक्कर आ गया. उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता. अब मुझे होश आया है. तबीयत ठीक होने पर जयपुर जाकर सरेंडर करूंगा.'
आईबी पर भी साधा निशाना
तोगड़िया ने आरोप लगाते हुए कहा, 'मैंने डॉक्टरों को कहा कि आप गरीबों के लिए काम करें, तो सेंट्रल आईबी इन डॉक्टरों को धमकाती है. जब मैं केंद्र सरकार से पूछता हूं कि ऐसा क्यों किया तो मुझे आज तक जवाब नहीं मिला.' तोगड़िया ने कहा कि उनकी आवाज को कौन दबाना चाहता है इसकी जानकारी वे सबूतों के साथ देंगे.
यदि गिरफ्तार होता तो...
तोगड़िया ने कहा, 'मेरी जानकारी में मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है. पूछताछ में पता चला कि वह लोग मेरे खिलाफ अरेस्ट वारंट लेकर आए है. मैंने अपने वकीलों से भी बात की थी. यदि मैं राजस्थान पुलिस के हाथ में आ जाता, तो मेरे साथ कुछ भी बुरा हो सकता था. मेरे खिलाफ लंबे षड़यंत्र चल रहे हैं.'
यह भी पढ़ेंः अहमदाबाद के पार्क में बेहोशी की हालत में मिले प्रवीण तोगड़िया
आंसुओं के साथ बयां किया दर्द
प्रेस वार्ता के दौरान तोगड़िया की आंखों में आंसू आ गए. रुआंसे तोगड़िया ने कहा, 'मेरे पास कुछ भी नहीं था. मैं ऑटो रिक्शा में एयरपोर्ट के लिए निकला था मुझे लगा था कि जयपुर जाकर हाईकोर्ट से इस वारंट के खिलाफ स्टे ऑर्डर ले आऊंगा. मैंने शॉल ओढ़ रखी थी ताकि मुझे कोई पहचाने नहीं. मैं सिक्योरिटी को कहकर निकला था. उन्हें मैंने बता दिया था कि मैं कार्यालय छोड़कर जा रहा हूं. लेकिन अचानक मुझे चक्कर आ गया और मैं बेहोश हो गया. जब होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया.'