मस्तनम्मा अपनी उम्र 106 साल से ज्यादा बताती हैं. वो खुली जगह में बने अपने खास किचन में पारंपरिक जायकों का तड़का लगा रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में हुनर और हुनरबाजों की कोई कमी नहीं है. भारत के हर राज्य के छोटे-छोटे गांव-कस्बों में ऐसी कई प्रतिभाएं छिपी हैं, जो दुनियाभर में हिंदुस्तान का नाम रोशन कर सकती है. जिन प्रतिभाओं को मंच मिल गया है वह अपनी काबिलियत और अपने हुनर के दम पर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रही हैं. हम भी आए अखबारों में, टेलीविजन चैनलों पर और वेबसाइट्स पर भारत में बसने वाले ऐसे ही हुनरबाजों के बारे में पढ़ते-देखते रहते हैं. वैसे भी कहते हैं कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती है. उम्र के इन्हीं बंधनों को तोड़ती हैं 106 साल से ज्यादा उम्र की मस्तनम्मा.
ऐसी ही एक हुनरबाज 106 साल की दादी हैं, जो पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 106 साल की इस दादी का नाम मस्तनम्मा है और ये बड़े-बड़े मास्टरशेफों की अम्मा हैं. मस्तनम्मा अपनी उम्र 106 साल से ज्यादा बताती हैं. वो खुली जगह में बने अपने खास किचन में पारंपरिक जायकों का तड़का लगा रही हैं.
दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत इतनी कि सिक्योरिटी गार्ड्स पहुंचाएंगे घर
जहां एक तरफ उम्र के 50-60 साल पार करते ही हर किसी के जेहन में रिटायरमेंट और आराम का ख्याल आने लगता है. ऐसे में आंध्र प्रदेश की 106 साल की यह बुजुर्ग मस्तनम्मा एक नई मिसाल पेश कर रही हैं.
जिस उम्र में आम लोग रोजमर्रा की जिंदगी के जरूरी काम भी नहीं कर पाते हैं या बस आराम के बारे में सोचने लगते हैं. ऐसे में मस्तनम्मा पूरी दुनिया को अपने खाना बनाने की इस नायाब कला से हैरान कर रही हैं. मस्तनम्मा देसी अंदाज में वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना बनाती हैं.
बच्चों को टिफिन में दें ये 5 डिश, हमेशा खाली वापस आएगा लंच बॉक्स
खाना बनाने के लिए मस्तनम्मा गैस या स्टोव का इस्तेमाल ना करके पूरी तरह से पारंपरिक चूल्हे का इस्तेमाल ही करती है. अम्मा तरह-तरह के पकवान को देसी अंदाज में बनाती और यूट्यूब पर शेयर करती हैं. इस काम में उनके नाती मदद करते हैं. उनके बनाए व्यंजन काफी लजीज होते हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम ‘कंट्री फूड्स’ है. मस्तनम्मा का प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके पेज को लाखों लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं.
इंटरनेट की दुनिया में वो सबसे कूल शेफ हैं. मस्तनम्मा यूट्यूब की सबसे उम्रदराज यूट्यबूर बन चुकी हैं. उनके चैनल को उनका पोता के लक्ष्मण हैंडल करता है.
देसी व्यंजनों को अपने तरीके से बनाती हैं. इसके लिए वो लकड़ी के चूल्हे का इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा वो घर के बाहर प्राकृतिक माहौल में भोजन तैयार करती हैं.
ऐसा नहीं कि उनके फैंस सिर्फ भारत तक ही सीमित है. भारत के अलावा अन्य देशों में भी लोग उनके वीडियोज को पसंद करते हैं. देखा जाए तो वो ग्लोबल दादी बन चुकी हैं.
मस्तनम्मा 106 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं. वो खुद से खाना बनाती हैं, उसके लिए मसाले भी खुद ही तैयार करती हैं और हां, खुद ही परोसती भी हैं. चिकन, मटन, मछली, अंडा करी, बैंगन की सब्जी, सैंडविच.. जैसे व्यंजन वह फटाफट तैयार कर देती हैं.