Trending Photos
IMD Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार यानी पूरे दो दिन तक दिल्ली में लू (Heat wave) चलने और भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया गया है. सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Observatory) से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली वालों को फिलहाल चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को नजफगढ़ में तापमान बढ़कर 46.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जाफरपुर और मुंगेशपुर में मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान क्रमश: 45.6 डिग्री सेल्सियस और 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस मौसम के लिए सामान्य से छह डिग्री अधिक है. पीतमपुरा में भी लू की स्थिति बनी रही और अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार को लोगों को भीषण गर्मी को लेकर सतर्क करने के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें IMD मौसम की चेतावनी के लिए चार कलर कोड का इस्तेमाल करता है. ये चार कलर कोड ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखो और सतर्क रहो), ऑरेंज (तैयार रहो) और रेड (कार्रवाई करो) अलर्ट हैं.
ये भी पढ़ें- दुकान पर पानी की बोतल लेने पहुंचा शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा; दुकानदार ने सिर में गन सटाकर मार दी गोली
अगले हफ्ते आसमान में बादल छाए रहने और बारिश (Rain) के साथ, भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश के साथ, दिल्ली में 1951 के बाद से इस साल दूसरी बार अप्रैल का महीना सबसे गर्म रहा. इस दौरान मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस था. महीने के अंत में लू के कारण शहर के कई हिस्सों में पारा 46 और 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
अप्रैल में राजधानी में मामूली 0.3 मिमी बारिश हुई, जबकि अप्रैल में बारिश का मासिक औसत 12.2 मिमी होता है. मार्च में सामान्यत: 15.9 मिमी वर्षा होती है लेकिन इस बार वर्षा ही नहीं हुई. आईएमडी ने मई में सामान्य तापमान अधिक रहने की अनुमान जताया था. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर लू की स्थिति घोषित की जाती है. आईएमडी के अनुसार, यदि पारा सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री से अधिक है, तो गंभीर लू की स्थिति घोषित की जाती है.
ये भी पढ़ें- UP: बारात लेकर निकले दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, टूट गई शादी; ससुराल की जगह पहुंचा अस्पताल
(इनपुट पीटीआई भाषा के साथ)
LIVE TV