Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में सर्दी (Cold) का सितम शुरू हो चुका है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी (Snowfall) मैदानी इलाकों में कहर बनकर टूट रही है. इस बीच बीती रात कई जगह हुई बारिश (Rain) ने पारा और गिरा दिया है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक 31 दिसंबर तक पंजाब, दिल्ली और यूपी में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. इस दौरान तापमान (Temprature) में और गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से दिसंबर के आखिर तीन दिनों में देश के कुछ राज्यों में बादल छाए रहेंगे. वहीं अगले 3 से 4 दिनों तक रात और सुबह में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग कई जगह आग ताप रहे हैं तो कई जगह लोग चाय पीकर खुद को ठंड से बचा रहे हैं।
एक व्यक्ति ने बताया, "जब से बारिश हुई है तब से ठंड काफी बढ़ गई है, हमे इससे काफी परेशानी हो रही है।"
तस्वीरें अजमेरी गेट व कनॉट प्लेस इलाके की हैं। pic.twitter.com/j8L060YRgg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2021
ये भी पढ़ें- कानपुर में इत्र कारोबारी के बाद वनस्पति घी बनाने वाले के घर पर रेड, ये रहा नया अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. इस कारण, कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी, जम्मू-कश्मीर, जोजिला-मिनमर्ग अक्ष के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी और लद्दाख के कुछ स्थानों, खासकर कारगिल-जांस्कर क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हो सकती है. नए साल पर मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
#WATCH Snowfall in the Himalayan region of Munsiyari in Uttarakhand's Pithoragarh district pic.twitter.com/1w6MAyiz3s
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2021
मौसम विभाग के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 20 जिलों में आज बारिश हो सकती है. इसके साथ नए साल पर कंपकंपाती ठंड पड़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ रहा है. इस समय उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में सबसे ज्यादा ठंड लग रही है. कुछ शहरों में कोहरा और धुंध का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है. आइये यूपी के बड़े शहरों के मौसम पर एक एक नजर डालें तो अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच हो सकता है.
महाराष्ट्र में यलो अलर्ट के बीच आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में मध्यम से लेकर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा महाराष्ट्र में तो आज यानी 29 दिसंबर को भी बरिश होने का अनुमान लगाया गया है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रही.
LIVE TV