Weather Forecast Updates: इन राज्‍यों में बारिश के बाद ठंड करेगी और परेशान, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow11058163

Weather Forecast Updates: इन राज्‍यों में बारिश के बाद ठंड करेगी और परेशान, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में शाम तक बारिश (Rain) के आसार बने हुए हैं. कश्मीर (Kashmir) में बर्फबारी हुई है तो राजस्थान, एमपी, बिहार और झारखंड समेत कई राज्‍यों में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है. मौसम का हर अपडेट यहां जानिए.

फोटो: PTI

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में सर्दी (Cold) का सितम शुरू हो चुका है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी (Snowfall) मैदानी इलाकों में कहर बनकर टूट रही है. इस बीच बीती रात कई जगह हुई बारिश (Rain) ने पारा और गिरा दिया है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक 31 दिसंबर तक पंजाब, दिल्ली और यूपी में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. इस दौरान तापमान (Temprature) में और गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.

  1. बारिश से बढ़ी ठंड
  2. मैदानों में गिरा पारा
  3. जानें मौसम का हाल

घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से दिसंबर के आखिर तीन दिनों में देश के कुछ राज्यों में बादल छाए रहेंगे. वहीं अगले 3 से 4 दिनों तक रात और सुबह में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- कानपुर में इत्र कारोबारी के बाद वनस्पति घी बनाने वाले के घर पर रेड, ये रहा नया अपडेट

पहाड़ी प्रदेशों में आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. इस कारण, कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी, जम्मू-कश्मीर, जोजिला-मिनमर्ग अक्ष के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी और लद्दाख के कुछ स्थानों, खासकर कारगिल-जांस्कर क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हो सकती है. नए साल पर मौसम खुशनुमा बना रहेगा.

यूपी में आज यहां बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 20 जिलों में आज बारिश हो सकती है. इसके साथ नए साल पर कंपकंपाती ठंड पड़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ रहा है. इस समय उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में सबसे ज्यादा ठंड लग रही है. कुछ शहरों में कोहरा और धुंध का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है. आइये यूपी के बड़े शहरों के मौसम पर एक एक नजर डालें तो अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच हो सकता है.

उत्तर भारत के बाकी प्रदेशों का हाल

महाराष्ट्र में यलो अलर्ट के बीच आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में मध्यम से लेकर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा महाराष्ट्र में तो आज यानी 29 दिसंबर को भी बरिश होने का अनुमान लगाया गया है.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रही.

LIVE TV

 

Trending news