कानपुर में इत्र कारोबारी के बाद वनस्पति घी बनाने वाले के घर पर रेड, ये रहा नया अपडेट
Advertisement
trendingNow11058109

कानपुर में इत्र कारोबारी के बाद वनस्पति घी बनाने वाले के घर पर रेड, ये रहा नया अपडेट

Raid at Kanpur: जीएसटी (GST) चोरी के मामले में ये छापेमारी की कार्रवाई की गई है. वहीं बीती रात ही लखनऊ जीएसटी की टीम इस बड़े व्यापारी के कागजात अपने कब्जे में ले रवाना हो गई थी. 

सांकेतिक तस्वीर

कानपुर: यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के यहां भारत की अब तक की सबसे बड़ी कैश (Cash) बरामदगी के बाद जहां ये मामला पूरे देश की सुर्खियों में बना हुआ है वहीं इस कामयाबी से उत्साहित भारतीय एजेंसियों की छापेमारी लगातार जारी है. इस बीच कानपुर से एक और बड़ी खबर ये आई है कि डीजीजीआई (DGGI) की टीम ने शहर के एक नामी खाद्य तेल निर्माता के आवास पर छापेमारी (Raid) की है.

  1. इत्र कारोबारी के बाद इस बिजनेस मैन के यहां रेड
  2. वनस्पति घी बनाने वाले कारोबारी के घर पर छापा
  3. डीजीजीआई की टीम कागजात लेकर निकल गई

कानपुर में काले धन का एक और 'कुबेर'?

डीजीजीआई (DGGI) की टीम ने जिस खाद्य तेल निर्माता के आवास पर छापा मारा है वो शहर के सबसे महंगे और हाईप्रोफाइल इलाकों में से एक सिविल लाइन्स में रहता है. उसके आवास के बाद ऑफिस में भी एक टीम पहुंची थी. रेड (Raid) मारने गई टीम अब सभी कागजातों को कब्जे में लेने के बाद खरीद और बिक्री का मिलान कर रही है. 

जीएसटी की चोरी का आरोप

आपको बता दें कि जीएसटी (GST) चोरी के मामले में ये छापेमारी की कार्रवाई की गई है. वहीं बीती रात ही लखनऊ जीएसटी की टीम इस बड़े व्यापारी के कागजात अपने कब्जे में ले रवाना हो गई थी. गौरतलब है कि कानपुर में काले धन के कुबेर जैन का कच्चा चिट्ठा क्या खुला मानों पूरे यूपी में जमाखोरी और टैक्स की चोरी करने वालों की शामत आ गई.

ये भी देखें - कब और कैसे पड़ती है Income Tax की रेड? घर पर छापा पड़े तो क्या हैं आपके अधिकार; जानें सब कुछ

पूरे यूपी में सिर्फ एक ही चर्चा

पूरे शहर से लेकर देश के कोने-कोने में सिर्फ अकूत दौलत मिलने की चर्चा है. सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम को लेकर लगातार मीम बन रहे हैं. वहीं लोगों का ये भी कहना है कि नोटबंदी के बाद इतना कैश मिलना ये बताता है कि सरकार भले ही कितने कड़े कानून बना ले लेकिन कुछ कारोबारी नियमों को तोड़कर अपना भंडार भरने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं. 

ये भी पढ़ें- सपा का पीयूष जैन से कोई रिश्ता है या नहीं? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news