Exclusive : रायन मर्डर केस में नया मोड़, आरोपी कंडक्‍टर बोला मुझे फंसाया गया
Advertisement
trendingNow1341602

Exclusive : रायन मर्डर केस में नया मोड़, आरोपी कंडक्‍टर बोला मुझे फंसाया गया

ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा 'मैंने उनसे कहा कि आप वो कहिए जो सच है. इस पर उन्‍होंने कहा कि अब मैं कोर्ट में जो भी सच है वही बोलूंगा. पत्‍नी ममता ने दावा किया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की जिससे वह दवाब में आ गए और दवाब में हत्‍या करने की कही.'

अशोक की पत्‍नी ममता ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा. (file pic)

नई दिल्‍ली : गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल स्‍कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्‍या में अब नया मोड़ सामने आ गया है. मामले में आरोपी बस कंडक्‍टर अशोक की पत्‍नी ममता ने मीडिया के सामने दावा किया कि उसका पति बेगुनाह है और उसे फंसाया जा रहा है. जी मीडिया से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में अशोक की पत्‍नी ने दावा कहा कि मैं अपने पति से जेल में मिलने गई थी. इस दौरान वह रो रहे थे और उन्‍होंने कहा कि मैं बेगुनाह हूं. ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा 'मैंने उनसे कहा कि आप वो कहिए जो सच है. इस पर उन्‍होंने कहा कि अब मैं कोर्ट में जो भी सच है वही बोलूंगा.

पत्‍नी ममता ने दावा किया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की जिससे वह दवाब में आ गए और दवाब में हत्‍या करने की कही.' ममता ने कहा मैंने पति से पूछा कि उन्‍हें क्‍यों फंसाया जा रहा है, इस पर उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे क्‍यों फंसाया जा रहा है. बाद में जी न्‍यूज से बात करते हुए आरोपी कंडक्‍टर की पत्‍नी ने कहा कि उसे भी लगता है कि उनके पति को फंसाया गया है. अब वे लोग कोर्ट के सामने अपनी बात को पुख्‍ता तरीके से रखेंगे.

यह भी पढ़ें : रायन मर्डर केस : CCTV से बड़ा खुलासा, रेंगते हुए बाहर आता दिखा प्रद्युम्न

ममता ने बताया कि जेल में मिलने के दौरान उसने अशोक से बताया कि हमने अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए वकील कर लिया है, जो कि हमारे पक्ष को मजबूती के साथ रखेगा. ममता ने कहा कि उसके पति काफी डरे हुए थे. उसने बताया कि उन्‍होंने इस दौरान परिवार का हालचाल भी जाना. मैंने उन्‍हें हिम्‍मत बधायी की आपके साथ पूरा गांव है. आप बिल्‍कुल भी चिंता मत कीजिए. आपको बात दें कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित रायन इंटरनेशनल स्‍कूल में 7 साल के प्रद्युम्न हत्‍या का मामला सामने आया था.

यह भी पढ़ें : SUPER EXCLUSIVE, प्रद्युम्न हत्‍या मामले में स्‍कूल का एक और वीडियो सामने आया

इसके बाद हत्‍या के आरोप में बस कंडक्‍टर अशोक को हिरासत में लिया गया था. आरोपी अशोक ने मीडिया के सामने कुबूल किया था कि उसने ही प्रद्युम्न की हत्‍या की है. हालांकि अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि इस मामले में कोई अन्‍य भी शमिल भी हो सकता है. हत्‍या के मामले में लोगों का गुस्‍सा देखते हुए रायन स्‍कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल को भी निलंबित कर दिया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news