पीएम मोदी भले ही कितनी तारीफ करें, लेकिन गठबंधन का सवाल ही नहीं : एचडी देवगौड़ा
Advertisement
trendingNow1397087

पीएम मोदी भले ही कितनी तारीफ करें, लेकिन गठबंधन का सवाल ही नहीं : एचडी देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि वह अकेले अपने दम पर राज्य में सरकार बनाएंगे और वह भी बिना किसी समर्थन के. 

मंगलवार को एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडीएस प्रमुख की तारीफ की थी

नई दल्ली : कर्नाटक के चुनावी समर में जहां राजनीतिक दल एकदूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं, वहीं दलों को अपनी तरफ आकर्षित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कल मंगलवार को कर्नाटक में चुनावी प्रचार शुरू करते हुए एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की तारीफ की थी. मोदी द्वारा जेडीएस प्रमुख की तारीफ किए जाने के फौरान बाद ही बीजेपी और जेडीएस में गठबंधन की खबरों का बाजार गर्म हो गया. हालांकि देवगौड़ा ने साफ किया कि जेडीएस का चुनावों में किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा.

  1. उडुपी की रैली में पीएम मोदी ने की थी देवगौड़ा की तारीफ
  2. देवगौड़ा सर्वाधिक सम्मानित और कद्दावर नेता- पीएम मोदी
  3. कर्नाटक में मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच है

जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री भले ही उनकी कितनी भी तारीफ करें, लेकिन उनका बीजेपी से गठबंधन होने का सवाल ही नहीं उठता है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने उनका जिक्र कर्नाटक सरकार पर कटाक्ष करते हुए किया था. देवगौड़ा ने बताया कि सिद्धारमैया किस तरह कर्नाटक के लोगों का अपमान करते हुए यह बताने के लिए नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि इस बात का यह मतलब कतई नहीं है कि जेडीएस और बीजेपी के बीच किसी प्रकार का कोई गठबंधन या समझौता हुआ है. 

यह भी पढ़ें- सिद्धारमैया की PM Modi को चुनौती, येदियुरप्पा की उपलब्धियों पर 15 मिनट बोलकर दिखाएं

देवगौड़ा ने कहा, ‘हो सकता है कि मेरी तारीफ करके वह (प्रधानमंत्री) सहानुभूति प्राप्त करना चाहते हों. यही हो सकता है. इसका मतलब यह नहीं कि (भाजपा और जेडीएस के बीच) कोई सहमति है.

देवगौड़ा ने कहा कि वह अकेले अपने दम पर राज्य में सरकार बनाएंगे और वह भी बिना किसी समर्थन के. उन्होंने कहा कि जेडीएस ने बीएसपी के साथ गठबंधन किया है और वह भी केवल 20 सीटों के लिए. उन्होंने कहा कि उनके लिए राज्य सर्वोपरी है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: क्‍या Ex PM बीजेपी की जीत की राह आसान कराएंगे?

सिद्धारमैया ने देवगौड़ा पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया था. इस सवाल पर उन्होंने कहा था कि सिद्धारमैया खुद अपने बेटे को चुनाव लड़ा रहे हैं, इसलिए उनके इस आरोप पर कुछ भी कहने की गुंजाइश ही नहीं बचती. 

fallback

पीएम मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई मंगलवार को एक चुनावी रैली में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने 15-20 दिन पहले राजनीतिक रैली में जो कहा, वह मैंने सुना, जिस तरह से उन्होंने देवगौड़ा जी के बारे में बात की, क्या यही आपके संस्कार हैं? यह तो अहंकार है.' उन्होंने कहा, 'आपका जीवन (कांग्रेस अध्यक्ष) तो अभी शुरू ही हुआ है. देवगौड़ा देश के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. आप उनका अपमान कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने अचानक धुर विरोधी एचडी देवगौड़ा की तारीफ क्‍यों की?

सिद्धरमैया पर साधा निशाना
देवगौडा ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की उनकी इस टिप्पणी को लेकर निंदा की कि उनकी पार्टी भाजपा का समर्थन करेगी,. उन्होंने दावा किया कि जब सिद्धरमैया जेडीएस में थे तो वह 2004 में भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. 

देवगौडा के अपमान को लेकर राहुल गांधी की मोदी द्वारा आलोचना का लगभग समर्थन करते हुए जेडीएस प्रमुख ने कहा कि एक कन्नड़िगा प्रधानमंत्री बना था और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कन्नड़िगा के गौरव को खत्म करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह से कन्नड़ गौरव को सम्मान देती है.

सिद्धारमैया का हमला
एचडी देवगौड़ा की तरीफ किए जाने पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा को लेकर पीएम मोदी के मन में उमड़ा प्रेम कुछ नहीं, सिर्फ सत्ता के लालच में किया एक गुप्त समझौता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही कुछ दिन पहले कहा था कि वह देवगौड़ा को रिटायरमेंट होम भेज देंगे. सिद्धारमैया ने कहा कि हम पहले से ही कहते आए हैं कि जेडीएस संघ का ही एक हिस्सा है. 

JDS यानी जनता दल संघ परिवार
कांग्रेस ने जनता दल (एस) को बीजेपी की 'बी' पार्टी करार दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 25 मार्च को मैसूर में जेडीएस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले ‘एस’ का मतलब सेक्यूलर यानी धर्म निरपेक्ष से था, लेकिन इस बार चुनाव में जेडीएस का नया नाम है- जनता दल संघ परिवार. राहुल ने कहा कि चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक तरफ बीजेपी तथा आरएसएस और दूसरी तरफ कांग्रेस. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इन सबके बीच एक तीसरा दल है जो कि बीजेपी की बी टीम है, वह है जेडीएस. 

 

Trending news