कांग्रेस ने एक ऑडियो टेप जारी किया है जिसमें कथित तौर पर बीजेपी नेता जनार्दन रेड्डी फ्लोर टेस्ट से पहले एक कांग्रेसी एमएलए को अपनी ओर मिलाने के लिए कुछ पेशकश कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस ने एक ऑडियो जारी किया है जिसमें कथित तौर पर बीजेपी नेता जनार्दन रेड्डी फ्लोर टेस्ट से पहले एक कांग्रेसी एमएलए को अपनी ओर मिलाने के लिए कुछ पेशकश कर रहे हैं. कांग्रेस का दावा है कि फोन पर जो व्यक्ति दूसरी ओर से बोल रहा है वह रेड्डी हैं और पार्टी के रायचुर रूरल से विधायक बसन्नागौड़ा को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. ऑडियो में रेड्डी विधायक से कह रहे हैं वह विश्वास मत के दौरान बीजेपी की मदद करें तो उन्हें मंत्री पद मिल सकता है. हालांकि 'जी न्यूज' इस ऑडियो टेप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
Congress released an Audio clip where BJP leader Janaradhana Reddy is trying to lure Congress MLA from Raichur Rural by offering money and posts.
Janaradhana Reddy clearly says he has the backing of BJP President Amit Shah for doing horse trading! pic.twitter.com/oVEC88DgV2
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 18, 2018
जेडीएस ने भी हॉर्स ट्रेडिंग का किया था दावा
दो दिन पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया था कि बीजेपी ने उनके एमएलए को 100 करोड़ रुपए की पेशकश की है. कांग्रेस के इस वीडियो से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इसके मद्देनजर कांग्रेस और जेडीएस दोनों अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. ऑडियो में कन्नड़ में यह कहते सुना जा सकता है-'बताओ तुम्हे कौन सा पद चाहिए, हम इसे तय कर लेते हैं और फिर समझो हो गया...बस तुम मंत्री बन जाओगे. मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि तुम बड़े लोगों के साथ बैठोगे. वे अपने वचन के पक्के हैं. वे देश पर राज कर रहे हैं. जो भी तुमने कमाया है उससे कई गुना ज्यादा कमा पाओगे.'
यह भी पढ़ें : LIVE: बेंगलुरु के शंगरीला होटल लाए गए बीजेपी विधायक, येदियुरप्पा बोले- '5 बजे के बाद जश्न होगा'
"I'll arrange a meeting with the National President. You'll become a minister. You'll make 100 times the wealth you made so far"
BJP's Janardhana Reddy's offer to Congress MLA exposes the depths to which the BJP can sink for power. "Na khaunga, na khane dunga", @narendramodi?! pic.twitter.com/Ev3O8SBOEE— Congress (@INCIndia) May 18, 2018
ऑडियो के अंश:
रेड्डी : क्या तुम बसन्नागौड़ा हो? क्या तुम फ्री हो?
दद्दल : हां, मैं बोल रहा हूं.
जेआर : भूल जाओ जो पहले हुआ, सारी बुरी यादें भूल जाओ. मैं तुमसे कह रहा हूं, मेरे अच्छे दिन शुरू हो चुके हैं. मैं तुम्हारी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मीटिंग सेट कर दूंगा और तुम उनसे सीधे बात कर लेना और फिर हम उस पर आगे बढ़ेंगे.
बसन्नागौड़ा : नहीं सर, जब मैं बुरी स्थिति में था तब उन्होंने मुझे एमएलए बनने का मौका दिया.
रेड्डी : मैं तुमसे एक बात कहना चाहता हूं. बीएसआर के समय हमारे सितारे गर्दिश में थे जब हमें पार्टी बनाई थी, उसका काफी विरोध हो रहा था. लेकिन मैं तुम्हे बताना चाहता हूं तुम 100 गुना ज्यादा बड़े हा जाओगे. शिवनागौड़ा नायक मेरी वजह से मंत्री बने. आज वह मजबूत स्थिति में हैं और अब खुद को संभाल सकते हैं. यह सब मेरी वजह से हुआ. राजू गौड़ा भी मेरी वजह से बड़ा आदमी बना.
बसन्नागौड़ा : हां.
रेड्डी : यह हमारा दुर्भाग्य था कि हमारा समय बुरा चल रहा था. आज शिवनागौड़ा का जीतना उतना उपयोगी नहीं है. तुम मंत्री बन जाओगे. क्या तुम्हे समझ में आ रहा है? मेरे संपर्क से तुम सीधे एक बड़े आदमी से मिल पाओगे. मैं तुम्हे उन तक ले जाऊंगा...तुम इससे 100 गुना अमीर हो जाओगे.
बसन्नागौड़ा : मुझे माफ करिए सर, मैं बहुत बुरी स्थिति में था जब उन्होंने मुझे टिकट दिया और मुझे चुनाव जितवाया. मैं इस स्थिति में उनसे धोखा नहीं कर सकता. मैं आपका सम्मान करता हूं...
Dear Congressis,
Who is the mimicry artist you hired to perform Janardhan Reddy's voice? He has done a pretty good job.
Kindly share his coordinates. We would want to know if he can do a voiceover of Siddu & DKS as well. May be even we can release an audio tape!
Thanks :)
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) May 18, 2018
भाजपा ने ऑडियो का खंडन किया
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक भाजपा की कर्नाटक इकाई ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है. उसका कहना है कि कांग्रेस ने किसी कलाकार की मदद से रेड्डी के बोलने का तरीका कॉपी कराया है और उससे फोन पर बात करवाई है. बीजेपी ने यह खंडन ट्वीट कर किया.