कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का हंगामा ना हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा खास तौर पर 200 से ज्यादा मार्शल पोस्ट को विधानसभा में तैनात किया गया है.
Trending Photos
बेंगलुरु : कर्नाटक चुनावों के नतीजों के बाद आज येदियुरप्पा विधानसभा में अग्निपरीक्षा देने वाले हैं. येदियुरप्पा के फ्लोर टेस्ट से पहले विधायक शपथ लेने वाले हैं. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए विधानसभा में खास इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का हंगामा ना हो, इसके लिए 200 से ज्यादा मार्शल्स को विधानसभा में तैनात किया गया है.
बीजेपी शाम को करेगी तोड़फोड़-कुमारस्वामी
जेडीएस के वरिष्ठ नेता कुमारस्वामी ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट देने के पहले बीजेपी तोड़फोड़ करेगी.
हैदाराबाद से आए कांग्रेस के विधायक
नतीजों के ऐलान के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने बीजेपी पर विधायकों को धमकी देने का आरोप लगाया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था, रिसॉर्ट में रहने के बावजूद कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को धमकियां दी जा रही है. उन्होंने कहा था कि धमकियां मिलन के बाद सुरक्षा के लिहाज से विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने मांगी थी सुरक्षा
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस ने मामले की सुनवाई के दौरान भी धमकियां देने की आशंका जताई थी. कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था कि विधायकों को विधानसभा पहुंचने से लेकर वापस अपने घर पहुंचने तक पूरी सुरक्षा दी जाए.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में बहुमत के लिए भाजपा का प्लान | कांग्रेस के 8 और जेडीएस के 2 MLA संपर्क में- सूत्र
बहुमत साबित करने के लिए आश्वस्त हैं येदियुरप्पा
फ्लोर टेस्ट से पहले येदियुरप्पा ने बीजेपी विधायकों से मुलाकात की. विधायकों से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा बहुमत साबित करने के लिए आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा, 'मैं विधानसभा में 100% बहुमत प्राप्त करने जा रहा हूं. कल मैंने कर्नाटक के लोगों से जो वादा किया था वह सब मैं पूरा करने जा रहा हूं.' येदियुरप्पा ने कहा, आप सभी लोग शाम 5 बजे तक इंतजार कीजिए. विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद बीजेपी नेता जश्न मनाएंगे और सभी लोग देखते रह जाएंगे.