पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आप सही कहते हैं कि मैं आपके सामने 15 मिनट नहीं बोल पाएंगे क्योंकि आप 'नामदार' हैं और हम 'कामदार' हैं. लिहाजा आपके सामने कैसे बैठ पाएंगे.
Trending Photos
मैसूर: पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में एक मई को यहां अपनी पहली चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि यदि वह 15 मिनट भी बोलेंगे तो पीएम मोदी उनके सामने बैठ नहीं पाएंगे. इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि आप 15 मिनट तक कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों के बारे में बिना किसी पेपर के सहारे बोल दीजिए. आप चाहें तो हिंदी, अंग्रेजी या अपनी मातृभाषा में बोल दीजिए. इसके साथ ही यह भी कहा कि आप सही कहते हैं कि मैं आपके सामने 15 मिनट नहीं बोल पाएंगे क्योंकि आप 'नामदार' हैं और हम 'कामदार' हैं. लिहाजा आपके सामने कैसे बैठ पाएंगे.
He (Rahul Gandhi) had challenged me that if he speaks for 15 minutes then I will not be able to stand in front of him. Yes, you are right, you are a 'naamdar', what right do we 'kaamdaars' have to even sit in front of you: PM Modi in Mysuru pic.twitter.com/q2135roLdo
— ANI (@ANI) May 1, 2018
I challenge you (Rahul Gandhi) to speak for 15 minutes on the achievements of your government in #Karnataka without reading from any piece of paper. You can speak in Hindi, English or your mother tongue: PM Modi in Mysuru pic.twitter.com/BqVx9XThya
— ANI (@ANI) May 1, 2018
PM मोदी के संबोधन की खास बातें:
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी मध्य कर्नाटक के जिस क्षेत्र का आज दौरा कर रहे हैं, वहां बीजेपी हमेशा से ही कमजोर रही है. यहां पर कांग्रेस और जेडीएस अपेक्षाकृत मजबूत रही है. कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने जा रहे हैं और 15 मई को वोटों की गिनती होगी.