कर्नाटक के चुनावी समर में उतरे 2655 योद्धा, कुल 219 महिला उम्मीदवार मैदान में
Advertisement
trendingNow1395871

कर्नाटक के चुनावी समर में उतरे 2655 योद्धा, कुल 219 महिला उम्मीदवार मैदान में

राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में जुटाने के लिए एड़ी-चोटी तक के जोर लगा दिए हैं. 

राजनीतिक दलों ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा के चुनावी समर में राजनीतिक योद्धा भी तय हो गए हैं. कर्नाटक की 224 सीटों के लिए राज्य में अब कुल 2655 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 224 प्रत्याशी बीजेपी के हैं. कांग्रेस के 222 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद दो स्थानों से चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी ने भी यहां 18 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले राजनीतिक दलों ने टिकट देने में महिलाओं की अनदेखी की है. चुनावों में कुल 219 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.

  1. कर्नाटक में 12 मई को डाले जाएंगे वोट, 15 को रिजल्ट
  2. कर्नाटक चुनाव में कुल 219 महिला उम्मीदवार मैदान में
  3. अबतक 41 करोड़, 13 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं

राज्य में 12 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. मतों की गिनती 15 मई को होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने नाम वापस लेने की आखिरी तिथि के एक दिन बाद कहा कि 2655 उम्मीदवारों में से 2436 पुरूष और 219 महिला उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 2948 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. 

1155 निर्दलीय उम्मीदवार
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 224 भाजपा से, 222 कांग्रेस से और 201 जेडीएस से हैं. अन्य में बसपा से 18, भाकपा से दो, माकपा से 19, राकांपा से 14, पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों से 800 और 1155 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गई थी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल, जबकि उनकी जांच की तिथि 25 अप्रैल थी. 

fallback

41 करोड़ नकद बरामद
उधर, चुनावों को निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए चुनाव आयोग ने 1487 फ्लाइंग स्क्वाड (उड़न दस्ते) और 2065 निगरानी टीम तैनात की हैं. निगरानी टीम अब तक 41 करोड़, 13 लाख रुपये नकद, 7.7 किलोग्राम सोना (1.76 करोड़), 15 लाख रुपये की चांदी और कई लाख रुपये की शराब बरामद कर चुकी है. 

चुनाव प्रचार तेज
उधर, राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में जुटाने के लिए एड़ी-चोटी तक के जोर लगा दिए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में डटे हुए हैं. दोनों ही दल एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए 40-40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 

Trending news