17 मई की सुबह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले लिंगायत नेता येदियुरप्पा (75) ने कहा कि वह राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर ‘‘100 प्रतिशत’’ आश्वस्त हैं.
Trending Photos
बेंगलुरु : कर्नाटक में चुनावी नतीजों के आने के 4 दिन बाद भी कोई पार्टी सरकार नहीं बना पाई है. शनिवार (19 मई) को सुबह 10.30 बजे सभी विधायक, विधानसभा पहुंचे और पदों की शपथ ली. विधायकों के शपथ लेने के बाद सदन की कार्य़वाही शुरू हो गई है. शाम 4 बजे सीएम येदियुरप्पा को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट देना है और बहुमत साबित करना है. फ्लोर टेस्ट के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता वीएस उग्रप्पा ने बीजेपी पर विधायक खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए वीएस उग्रप्पा ने कहा, 'बीवाई विजयेंद्र ने कांग्रेस के विधायक को खरीदने की कोशिश की. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक की पत्नी से संपर्क कर कहा कि अगर सदन में वह येदियुरप्पा के समर्थन में वोट करते हैं तो उन्हें सरकार में मंत्री पद या फिर 15 करोड़ रुपये देंगे.'
यह भी पढ़ें : LIVE : कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षा का होगा लाइव टेलीकास्ट, विधायक ले रहे हैं शपथ
He (BJP's BY Vijayendra) called the wife of a Congress MLA & asked her to request to her husband to vote for Yeddyurappa. He said, we'll give your husband a ministry or else we'll give Rs. 15 crore to your husband: VS Ugrappa, Congress. pic.twitter.com/CwzHTy3Ol7
— ANI (@ANI) May 19, 2018
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोली कांग्रेस- 'आज दूध का दूध- पानी का पानी आपके सामने होगा'
बहुमत के लिए निश्चिंत हैं येदियुरप्पा
17 मई की सुबह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले लिंगायत नेता येदियुरप्पा (75) ने कहा कि वह राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर ‘‘100 प्रतिशत’’ आश्वस्त हैं. शीर्ष अदालत के आदेश के तुरंत बाद येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में पत्रकारों से कहा, ‘हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे बहुमत साबित करने के लिए हमारे पास 100 प्रतिशत सहयोग एवं समर्थन है.
फ्लोर टेस्ट का होगा लाइव टेलीकास्ट
सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट करने का आदेश जारी किया है. कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, 'बहुमत परीक्षण में पार्दशिता लाने के लिए लाइव टेलीकास्ट सबसे बेहतर विकल्प है.' सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, 'विधानसभा सचिव सदन की कार्रवाई रिकॉर्ड करके लाइव फ़ीड प्रसारण के लिए स्थानीय चैनलों को देंगे.'
क्या कहता है कर्नाटक विधानसभा का समीकरण
हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी और उसके पास 104 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 78 तथा जेडीएस के पास 37 सीटें हैं. तीन सीटें निर्दलीय को मिली हैं. 224 सदस्यीय विधानसभा में मतदान 222 सीटों पर हुआ था. दोनों ही खेमों ने आंकड़े अपने पक्ष में होने का भरोसा जताया है.