अदालत के फैसले के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तात्कालिकता का अवलोकन करते हुए अल्प समय में हमारी मांग पर सुनवाई की. हमारा उद्देश्य था कि विश्वासमत पारदर्शी तरीके से हो.
Trending Photos
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपने अहम फैसले में साफ कर दिया कि केजी बोपैया ही कर्नाटक विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे और वे ही विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि फ्लोर टेस्ट की पूरी प्रकिया का लाइव टेलीकास्ट किया जाए. इससे प्रकिया की पारदर्शिता बनी रहेगी.
दरअसल, कांग्रेस और जेडीएस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति में पुरानी परंपरा तोड़ी गई है. इसके जवाब में जस्टिस बोबड़े ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ है जब सबसे वरिष्ठ विधायक प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाए गए हैं.
दोनों पार्टियों की तरफ पेश हुए वकीलों कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने बोपैया की नियुक्ति पर कहा कि हमें आपत्ति नहीं होगी यदि प्रोटेम स्पीकर सिर्फ शपथ दिलाएं, लेकिन समस्या ये है कि प्रोटेम स्पीकर फ्लोर टेस्ट भी कराएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने जवाब में कहा, 'अगर बोपैया की नियुक्ति की जांच करनी है तो, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति स्थगित करनी होगी और ऐसे हालात में आज फ्लोर टेस्ट संभव नहीं.'
प्रोटेम स्पीकर मामले की सुनवाई शुरू होते ही कपिल सिब्बल ने कहा- 'सॉरी' तो जज बोले- It's Ok
अदालत के फैसले के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट ने तात्कालिकता का अवलोकन करते हुए अल्प समय में हमारी मांग पर सुनवाई की. हमारा उद्देश्य था कि विश्वासमत पारदर्शी तरीके से हो. ऐसा न होने पर संदेह होगा. अर्जी में यही हमारा मूल उद्देश्य था.'
Most important objective was to establish transparency. Since the statement has come from ASG that live feed of proceedings would be given, we hope & trust there would be fairness. I have no doubt that the victory would be of Congress & JD(S): Abhishek Manu Singhvi #Karnataka pic.twitter.com/bIBCybpRxQ
— ANI (@ANI) May 19, 2018
उन्होंने कहा कि, 'हमारी मांग मुख्य थी कि पूरी प्रकिया का लाइव टेलिकास्ट हो, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया. इस तरह पूरी पारदर्शिता तय हो गई है. आज दूध का दूध और पानी का पानी आपके सामने होगा.' उन्होंने आगे कहा कि हमें गणतंत्र की विजय करनी है. कांग्रेस-जेडीएस की जीत सौ प्रतिशत पक्की है.
कनार्टक से जुड़ीं यह खबरें भी पढ़ें...
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोली कांग्रेस- 'आज दूध का दूध- पानी का पानी आपके सामने होगा'
LIVE : कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षा का होगा लाइव टेलीकास्ट
बोपैया ने अपनी ही पार्टी के 11 MLA को कर दिया था अयोग्य
कुमारस्वामी बोले- शाम 4 बजे तक भाजपा हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश करेगी
कांग्रेस ने जारी किया टेप, दावा-हमारे एमएलए को 100 गुना अमीर होने का मिला ऑफर
कर्नाटक में बोपैया ही बने रहेंगे प्रोटेम स्पीकर, फ्लोर टेस्ट का Live प्रसारण करें: SC
जानें, क्या होता है प्रोटेम स्पीकर
फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा में तैनात किए गए 200 से ज्यादा मार्शल
कर्नाटक में बहुमत की लड़ाई के बीच कांग्रेस का बड़ा बयान
कर्नाटक में जानिए कैसे होगा फ्लोर टेस्ट
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के ये '20 विधायक' येदियुरप्पा को दिला सकते हैं सत्ता!
येदियुरप्पा ने कहा- 'शाम 5 बजे पार्टी मनाएगी शानदार जश्न'
कर्नाटक विधानसभा की मौजूदा स्थिति और कांग्रेस और बीजेपी का वोट गणित