Trending Photos
लाहौर : पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बनने जा रहे नवाज शरीफ का कहना है कि पाकिस्तानी तालिबान के बातचीत के प्रस्ताव को गंभीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि आतंकवाद का खात्मा ताकत और गोलियों से नहीं किया जा सकता।
शरीफ ने आज अपनी पार्टी पीएमएल-एन के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तालिबान के प्रस्ताव का जवाब देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘बंदूकें और गोलियां समस्याओं का समाधान नहीं हो सकती। बातचीत ही बेहतर विकल्प है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर मुद्दे का समाधान ताकत और गोलियों का इस्तेमाल करके नहीं किया जा सकता। (एजेंसी)