Trending Photos
नई दिल्ली : क्या आप दिल्ली से बाहर की उड़ान भरने वाले हैं। अब आपको जल्द ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के लिए अपने जूते, बेल्ट और आभूषण उतारने पड़ सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरा :बीसीएएस: अमेरिका और यूरोप की तर्ज कड़े सुरक्षा जांच मानकों को लागू करने की प्रक्रिया में हैं जिनमें उपरोक्त उपाय भी शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों ने कहा कि इसमें कुछ और हफ्ते लग सकते हैं क्योंकि अत्याधुनिक डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर जैसी आवश्यक प्रौद्योगिकी को हवाई अड्डे के सभी काउंटरों पर लगाने में कुछ हफ्ते का समय लग सकता है। यदि जूतों, कपड़ों और अन्य सामान में धातु होने पर अलार्म बजा तो सिक्योरिटी स्क्रीनर आगे की जांच पर बल देगा जिसमें जामातलाशी शामिल है।
बहरहाल, सूत्रों ने इस बात की संभावना को नकार दिया कि कड़े सुरक्षा प्रबंधों के कारण यात्रियों को अधिक समय लगेगा। उन्होंने कहा कि कोई धातु नहीं ले जाने वाले व्यक्तियों को मैटल डिटेक्टर बिना जामातलाशी के जाने की इजाजत देगा। एक एयर लाइन के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सुरक्षा जांच में एक व्यक्ति की सुरक्षा जांच में दो से तीन मिनट का समय लगता है लेकिन नए प्रस्ताव लागू हाने के बाद इसमें पांच से सात मिनट लग सकते हैं। (एजेंसी)