Trending Photos
ज़ी न्यूज ब्यूरो
चंडीगढ़ : पंजाब में सोमवार दोपहर तक तकरीबन 35 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीट के लिए कुल 1.76 करोड़ मतदाताओं में से तीस फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग दोपहर बाद एक बजे तक कर लिया। मतदान आज शाम खत्म होते ही 1078 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हैं।
पंजाब के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज कमल चौधरी ने यहां कहा कि दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत 30 से 35 फीसदी तक रहा। मतदान अभी तक शांतिपूर्ण रहा और वोटिंग के शुरुआती चार घंटे तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि दोपहर के आसपास मतदान को लेकर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और पोलिंग बूथ के बाहर पुरुषों, महिलाओं की कतार बढ़ने लगी। सूबे के 22 जिलों में 19,841 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है।
इससे पहले, सुबह में 10 बजे तक करीब 1.76 करोड़ मतदाताओं में से करीब 10 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उषाआर शर्मा ने बताया कि मतदान के प्रारंभिक दो घंटे के दौरान मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और कहीं से हिंसा की कोई सूचना नहीं मिली है।
राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया। चुनाव मैदान में कुल 1078 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। ईवीएम मशीनों से जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाएगा, उनमें अपनी पारंपरिक लंबी सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पटियाला शहर सीट से उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वन्द्वी अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखबीर सिंह बादल (जलालाबाद सीट), अमरिंदर सिंह के पुत्र रनिंदर सिंह (समाना सीट), पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल (लेहरा), पंजाब पुलिस के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी पीएस गिल (मोगा), मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव डीएस गुरु (भादौर) और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर (भोलाठ) शामिल हैं।
मतदान के लिए अर्धसैनिक बल के 225 जवानों सहित कुल 70972 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर कम से कम 2627 वीडियो कैमरे और 554 डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 2718 मतदान केंद्रों की पहचान अतिसंवेदनशील और 6379 केंद्रों की पहचान संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में की गई है।
अधिकतम उम्मीदवारों वाले विधानसभा सीटों में लुधियाना पूर्वी (16), पटियाला ग्रामीण (13) और जलालाबाद (14) शामिल हैं। सबसे कम चार उम्मीदवार अटारी सीट पर हैं। राज्य में कुल 1078 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें से 45 महिलाओं सहित 417 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वर्ष 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने के बाद चुनाव मैदान में 56 महिलाओं सहित 1055 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।