Trending Photos
कोयंबटूर : कोयंबटूर के अन्नामलाई में 27 वर्षीय कालीमुथू ने इसलिए जान दे दी क्योंकि लिंग परिवर्तन कराने के बाद उसकी मां ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने कहा कि कालीमुथू मुंबई में रह रहा था और वह कुछ साल पहले सर्जरी कराकर ट्रांसजेंडर बन गया था।
कालीमुथू से अपर्णा बनने के बाद वह करीब दो महीने पहले उपिली में अपने घर आया। उसके इस कृत्य से नाखुश उसकी मां ने उसे अपर्णा के तौर पर मंजूर नहीं किया और घर से बाहर निकलने को कहा। पुलिस ने बताया कि मां द्वारा स्वीकार नहीं किये जाने से खिन्न कालीमुथू ने आज खुद को फांसी पर लटकाकर जान दे दी। (एजेंसी)