शेयर बाजार में तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 79 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow188471

शेयर बाजार में तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 79 अंक टूटा

मुनाफावसूली व कमजोर वैश्विक रख से बंबई शेयर बाजार में चार दिन से जारी ‘चुनावी’ तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा तथा सेंसेक्स 79 अंक टूटकर 24,298 अंक पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रख के साथ खुलने के बाद दबाव में आ गया और यह लगातार नकारात्मक दायरे में बना रहा। अंत में यह 78.86 अंक या 0.32 फीसद के नुकसान से 24,298.02 अंक पर आ गया।

मुंबई : मुनाफावसूली व कमजोर वैश्विक रख से बंबई शेयर बाजार में चार दिन से जारी ‘चुनावी’ तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा तथा सेंसेक्स 79 अंक टूटकर 24,298 अंक पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रख के साथ खुलने के बाद दबाव में आ गया और यह लगातार नकारात्मक दायरे में बना रहा। अंत में यह 78.86 अंक या 0.32 फीसद के नुकसान से 24,298.02 अंक पर आ गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.60 अंक या 0.31 प्रतिशत टूटकर 7,252.90 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का निचला स्तर 7,206.70 अंक भी छुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी से बाजार दबाव में रहा। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकडों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल 104.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद 16 मई को सेंसेक्स 25,375.63 तथा निफ्टी 7,563.50 अंक की रिकार्ड उंचाई को छू गए थे। पिछले चार सत्रों सेंसेक्स में 562 अंक या 2.36 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी। पूंजीगत सामान व बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली, वहीं आईटी, एफएमसीजी व वाहन शेयर मांग में रहे।
बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा 3 जून को आनी है। नरेंद्र मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नई सरकार द्वारा आवश्यक सुधारात्मक उपायों की घोषणा की उम्मीद है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। अगले बजट तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति आगे चलकर बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में एसबीआई में 2.61 प्रतिशत, भेल में 2.39 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 2.18 प्रतिशत, लार्सन में 2.11 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.03 प्रतिशत, गेल इंडिया में 1.80 प्रतिशत, सनफार्मा में 1.73 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.23 प्रतिशत, मारति सुजुकी में 1.15 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 1.08 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज लैब में 1.04 प्रतिशत की गिरावट आई।
वहीं दूसरी ओर बजाज आटो का शेयर 4.69 प्रतिशत चढ़ गया। हिंडाल्को में 2.54 प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.21 प्रतिशत, एसएसएलटी में 1.51 प्रतिशत, कोल इंडिया में 1.49 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.47 प्रतिशत व इन्फोसिस में 1.01 प्रतिशत का लाभ रहा। स्माल व मिडकैप शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा। मिड कैप सूचकांक 1.34 प्रतिशत तथा स्माल कैप 1.84 प्रतिशत चढ़ा।
विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में पूंजीगत सामान का कारोबार करने वाली कंपनियों के वर्ग का शेयर सूचकांक 1.63 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं बैंकेक्स 1.07 प्रतिशत, टिकाउ उपभोक्ता सामान 0.42 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.26 प्रतिशत व रीयल्टी वर्ग का शेयर सूचकांक 1.90 प्रतिशत टूट गए।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा। जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया व ताइवान के बाजारों में गिरावट आई जबकि चीन व हांगकांग लाभ में रहे। शुरूआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी मिलाजुला रूख था।
(एजेंसी)

Trending news