पीएमओ ने टीम अन्ना पर किया पलटवार, चिट्ठी भेजी
Advertisement
trendingNow121593

पीएमओ ने टीम अन्ना पर किया पलटवार, चिट्ठी भेजी

टीम अन्ना के प्रधानमंत्री और सरकार पर हमले के बाद टीम अन्ना पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री की तरफ से अन्ना हजारे को एक चिट्ठी लिखी गई है जिसमें कहा गया है कि कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर पीएम पर बगैर सुबूत आरोप लगाए गए हैं।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : टीम अन्ना के प्रधानमंत्री और सरकार पर हमले के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री की तरफ से अन्ना हजारे को एक चिट्ठी लिखी गई है जिसमें कहा गया है कि कोयला खदान के आवंटन को लेकर प्रधानमंत्री पर बगैर सुबूत के आरोप लगाए गए हैं। पीएमओ ने अन्‍ना हजारे को पांच पेज की चिट्ठी लिखी है जिसमें भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए किए गए सरकारी फैसले और टीम अन्ना के सभी आरोपों का जवाब दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि टीम अन्ना ने बिना सबूत के सरकार पर आरोप लगाए हैं जो उन्हें नामंजूर है।
पीएम की इस चिट्ठी की जानकारी पीएमओ में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने दी। केंद्र सरकार के 15 मंत्रियों पर टीम अन्ना द्वारा लगाए गए आरोपों को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री ने टीम अन्ना की एसआईटी जांच की मांग भी ठुकरा दी है। चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि आरोप कैग की लीक हुई रिपोर्ट के आधार पर लगाए गए हैं जो ठीक नहीं है। पत्र में इस बात को भी खारिज कर दिया गया कि केंद्र सरकार ने मुलायम सिंह पर चल रही सीबीआई जांच को दबा दिया गया है।
पीएमओ ने चिट्ठी में स्पष्ट कर दिया है कि सांसदों के खिलाफ जांच के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन नहीं किया जाएगा। पत्र में नारायण सामी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की अनियमितता की जांच के लिए देश में पर्याप्त एजेंसियां हैं। पत्र में यह साफ-साफ लिखकर बता दिया गया है कि टीम अन्ना के इस तरह के मनमाने आरोपों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। टीम अन्ना ने जिस शैली में पत्र लिखा है वो भी हमें मान्य नहीं है।

Trending news