गुजरात भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आज से
Advertisement
trendingNow121576

गुजरात भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आज से

भाजपा में मची अंतरकलह के बीच आज से गुजरात के राजकोट में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। मिशन-2012 नाम से आहूत इस बैठक में खासतौर से विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
राजकोट : भाजपा में मची अंतरकलह के बीच आज से गुजरात के राजकोट में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। मिशन-2012 नाम से आहूत इस बैठक में खासतौर से विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गुजरात भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
हालांकि यह बैठक आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करने के लिए हो रहा है, लेकिन क्योंकि यह बैठक संजय जोशी के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अचानक बुलाई गई है, इसलिए इसे कई और नजरिए से भी देखा जा रहा है। इसके अलावा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने से भी पार्टी में अंदरूनी मतभेद बढ़ गए हैं।
भाजपा की इस दो दिवसीय बैठक को मिशन-2012 नाम दिया गया है और दिलचस्प बात यह भी है कि बैठक केशुभाई पटेल के गृह नगर में हो रही है।

Trending news