राजनीतिक दलों को कंपनियों से 379 करोड़ रुपये चंदा

कारोबारी कंपनियों ने पिछले आठ साल में देश की राजनीतिक पार्टियों को करीब 378.89 करोड़ रुपये चंदा दिए। यह बात बुधवार को जारी एक चुनाव शोध रिपोर्ट से मिली।

नई दिल्ली : कारोबारी कंपनियों ने पिछले आठ साल में देश की राजनीतिक पार्टियों को करीब 378.89 करोड़ रुपये चंदा दिए। यह बात बुधवार को जारी एक चुनाव शोध रिपोर्ट से मिली।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वाच (एनईडब्ल्यू) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 2004-05 से 2011-12 के बीच राजनीतिक पार्टियों को 435.87 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जिसमें से 378.89 करोड़ रुपये का योगदान कारोबारी कंपनियों ने किया। कंपनियों से मिला चंदा राजनीतिक पार्टियों को सभी ज्ञात स्रोतों से मिले चंदे का 87 फीसदी है।
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक चंदा 192.47 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 1,334 कंपनियों से मिला। भाजपा के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) को कंपनी जगत में 418 दानकर्ताओं से 172.25 करोड़ रुपये हासिल हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाधिक संख्या में दान विनिर्माण क्षेत्र (595 दानकर्ताओं) से 99.71 करोड़ रुपये मिला। इसके बाद रियल एस्टेट में 340 दान से कुल 24.10 करोड़ रुपये मिले। अस्पताल, जहाजरानी, परिवहन और संचार क्षेत्र से सबसे कम दान मिले।
रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य बिड़ला समूह का जेनरल इलेक्टोरल ट्रस्ट कांग्रेस और भाजपा का सबसे बड़ा दानकर्ता रहा। समूह ने कांग्रेस को 36.41 करोड़ तथा भाजपा को 26.57 करोड़ रुपये का चंदा दिया। अन्य प्रमुख दानकर्ताओं में टोरेंट पावर ने कांग्रेस को 11.85 करोड़ और भाजपा को 13 करोड़ रुपये दिए। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 13 कंपनियों से 11 लाख रुपये, जबकि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को 108 कंपनियों से 1.78 करोड़ रुपये मिले। कांग्रेस को सर्वाधिक 70.28 करोड़ रुपये का चंदा ट्रस्ट और कारोबारी समूह से मिला। भाजपा को सर्वाधिक 58.18 करोड़ रुपये विनिर्माण क्षेत्र से तथा उसके बाद 17.06 करोड़ रुपये का चंदा बिजली और तेल उद्योग से मिला। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.