अब बैटरी से उड़ेगा यात्री विमान
Advertisement
trendingNow184373

अब बैटरी से उड़ेगा यात्री विमान

तकनीकी विकास के इस युग में बिजली से चलने वाली कारों की बात छोड़िए, अब तो बिजली से चलने वाले निजी जेट विमानों में सैर पर जाने की योजना बनाइए।

लंदन: तकनीकी विकास के इस युग में बिजली से चलने वाली कारों की बात छोड़िए, अब तो बिजली से चलने वाले निजी जेट विमानों में सैर पर जाने की योजना बनाइए। फ्रांस की कंपनी एयरबस ऐसे यात्री जेट विमानों के निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है, जो हाइब्रिड इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगा। इस विमान में 70-90 लोग सफर कर सकेंगे।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एयरबस समूह के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जीन बोट्टि ने कहा विमान 15-20 साल में हवाईपट्टी पर दौड़ सकता है। हाल में फ्रांस में मैरीनैक हवाईअड्डे पर इस विमान के एक 9.5 मीटर के लंबे प्रारूप का प्रदर्शन किया गया।
प्रारूप विमान को ई-फैन कहा गया। यह दो सीटों वाला दो इलेक्ट्रिक मोटर से चलने वाला विमान था। यह विमान 177 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब डेढ़ घंटे तक उड़ सकता है। (एजेंसी)

Trending news