स्मार्ट फोन का जमाना क्या कभी होगा पुराना...?

यह एक ऐसा विषय है जिस पर यदि बात की जाये तो बात कभी खत्म ही ना होगी। एक ऐसा विषय जिस पर जितने मुंह उतनी बातें इसलिए इस विषय पर मतभेद होना स्वाभाविक सी बात है।

पल्लवी सक्सेना
यह एक ऐसा विषय है जिस पर यदि बात की जाये तो बात कभी खत्म ही ना होगी। एक ऐसा विषय जिस पर जितने मुंह उतनी बातें इसलिए इस विषय पर मतभेद होना स्वाभाविक सी बात है। यूं तो मुझे खुद स्मार्ट फोन के विषय में कोई विशेष जानकारी नहीं है। इसलिए मैं जो भी लिख रही हूँ केवल अपनी सोच और अनुभव के आधार पर ही लिख रही हूँ। एक दौर था जब बिना फोन के भी जीवन बहुत ही सुखमय तरीके से बीत रहा था। फिर धीरे-धीरे फोन आए तो पत्रों के माध्यम से मिलने वाले सुख का भी अंत हो गया, एक तरह से देखा जाये तो जहां एक और फोन ने दूरियां घटा दी वहीं दूसरी ओर आपसी मेल मिलाप को बहुत कम कर दिया। इसके बाद भी लोग कहीं न कहीं संतुष्ट थे। फिर आया मोबाइल फोन इसने जैसे हमें तनाव मुक्त ही कर दिया। ऐसा हमें लगा मगर ऐसा हुआ नहीं, और फिर आए यह स्मार्ट फोन जिन्होंने पूरी दुनिया ही हमारे हाथ में रख दी।
इस बात को यदि फ़ायदे और नुक़सान सामने रखकर देखा जाये तो शायद हमें सही नतीजे पर पहुंचने में आसानी हो सकती है। तो पहले हम फोन से होने वाले फायदे की बात करेंगे। जब से फोन आए तब से सभी की ज़िंदगी ही बदल गयी। दूर बैठे अपने अपनों से जब मर्ज़ी बात करना आसान हो गया। यहां हम बात कर रहें है `लैंड लाइन` वाले फोन की, फिर आया मोबाइल। जिससे हमें अपने बच्चों की पल-पल की खबर रखना आसान हो गया। जिस के कारण बहुत हद तक हम चिंता मुक्त हो गए। मोबाइल आने से न सिर्फ बच्चों और परिवार वालों की बल्कि घर में काम करने आने वाली बाई से लेकर सब्जी बेचने वाले तक के आने या ना आने की जानकारी पहले ही मिल जाने कि वजह से हम और भी कई तरह के कामों से चिंता मुक्त हो गए। और सब से ज्यादा जो फायदा हुआ वो यह था कि किसी को भी फोन करने से पहले समय का ध्यान रखना या ट्रक कॉल बुक करके घंटो इंतज़ार करने का रोना खत्म हो गया।
मोबाइल फोन के आने से जब चाहे जहां चाहे किसी भी वक्त और कहीं भी अपनों से बात करना पलक झपकाने जितना आसान हो गया। फिर आया स्मार्ट फोन का ज़माना। इसके आने से न सिर्फ फोन पर जब तब बात करना बल्कि घर में कंप्यूटर ना होते हुए भी फोन पर ही मेल चेक करने और ऑनलाइन बात करने की सुविधा भी मिल गयी। जिसे साइबर कैफ़ जाने का झंझट भी खत्म हो गया। इसके आने से लोगों का अकेला पैन भी कुछ हद तक दूर हो गया। सब को अपनी पसंद और मन मर्ज़ी के मुताबिक़ गाने सुनने,खेल,जानकारी, रास्ते का पाता, बात करने की सुविधा और मेल चेक करने तक की सभी सुविधायें हाथ में ही मिल गयी। अब न किसी से बात करने के लिए किसी का मुंह देखने की जरूरत है और न मेल चेक करने के लिए किसी कंप्यूटर की अब सब कुछ आपके हाथ में...और क्या चाहिए?
अब यदि हम बात करे फोन से होने वाले नुकसान की तो वो भी कम नहीं है। पहला नुक़सान अपने आस पास की दुनिया से संपर्क खत्म हो जाना, दूजा संयम का खत्म हो जाना, नतीजा तनाव जैसे रोग से चौबीसों घंटे घिरे रहना। क्यूंकि जब से यह स्मार्ट फोन आए लोगों का जैसे सारा संयम ही ख़त्म हो गया। जहां एक ओर पहले शांति पूर्ण संतुष्ट जीवन की पहली शिक्षा संयम और धैर्य रखना सिखया जाता था, वहीं आज इन स्मार्ट फोन के उपयोग ने इस बात को हमारे अंदर से पूरी तरह ख़त्म कर दिया है। आलम यह है कि टीवी देखते वक्त या फोन पर कोई वीडियो देखते वक्त भी हम कुछ क्षणों का सब्र भी नहीं कर पाते और विलंब होने पर ज़रा में परेशान हो जाते हैं। तीजा पूरा समय उसी में लगे रहने के कारण आंखों और कानों पर बुरा प्रभाव पड़ना। क्यूंकि आमतौर पर लोग ज्यादातर फोन पर गाने सुनते हुए गेम खेलते रहते है या किसी न किसी से ऑनलाइन बात करते रहते है। जिसके कारण उनकी आंखों पर ज्यादा ज़ोर पड़ता है और कानों में लंबे समय तक इयर फोन लगे रहने कि वजह से कानों को नुक़सान पहुंचता है सो अलग। इतना ही नहीं मोबाइल फोन के आ जाने से लोगों की याददाश्त पर भी बुरा असर पड़ा है।
पहले लोगों को अपने प्रियजनो के नंबर मुंह जवानी याद रहते थे। समय देखने से लेकर समाचार पढ़ने तक, लोग समाचार पत्र और घड़ी का इस्तेमाल करते थे। मगर अब सब कुछ हाथ में ही है। इसका मतलब आपकी दुनिया का सिकुड़ कर छोटा हो जाना नहीं है, तो और क्या है। आम मोबाइल की तुलना में स्मार्ट फोन बेट्री भी ज्यादा खाते है। तो जब तब बेट्री खत्म होने का डर अलग लगा रहता हैं। चौथा और सब से महत्वपूर्ण कारण या नुक़सान कुछ भी कह लीजिये। फोन पर इन्टरनेट का होना। मेरी नज़र में इंटरनेट एक ब्रह्मास्त्र की तरह है। यदि सही हाथों में है तो फायदा ही फायदा और यदि गलत हाथों में पड़ जाये तो सर्वनाश निश्चित है।
जैसा की मैंने उपरोक्त कथन में भी कहा, जहां एक और हम अपने बच्चों की पल-पल की खबर रख कर खुद को चिंता मुक्त समझते हैं वहीं दूसरी और बच्चे इंटरनेट का गलत फायदा उठाते हुए उस पर वो सब देखते, सुनते और करते हैं, जो उनके लिए सही नहीं है। उसी का परिणाम है MMS का दुरुपयोग जो आजकल आए दिन लड़के लड़कियां अपने स्कूल कॉलेज में एक दूसरे का वीडियो बना बनाकर एक दूसरे को भेजते रहते हैं। जब तक यह स्मार्ट फोन नहीं आए थे। तब तक मोबाइल में केवल बात करने, संदेश भेजने, रिंगटोन सेट करने और गेम खेलने, तक ही सब कुछ सीमित था। जो शायद ज्यादा अच्छा था। मगर अब ऐसा नहीं जो एक बेहद गंभीर और चिंताजनक बात है। ऐसा मुझे लगता है हो सकता है आप सब इस बात से सहमति न भी रखते हो।
अब सवाल यह उठता है की इतनी समस्याओं के बावजूद भी ऐसी क्या वजह है जो हम अपनी इतनी मेहनत से कमाई हुई गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बहाने पर मजबूर हो जाते हैं और फिर भी खुश नहीं होते। जबकि पहले फोन के बिना ही क्या, मोबाइल फोने के बिना भी हम बहुत खुश रहा करते थे।
इसके पीछे भी दो वजह है पहली की पुराने ज़माने में केवल घर का मुखिया धन अर्जन के लिए और समाज में सर उठा के जीने के लिए नौकरी करता था ताकि वह अपना और अपने परिवार का सही और सीमित ढंग से पालन पोषण कर सके। देखा जाये तो एक तरह से यह सही भी था इसके कारण घर के अन्य सदस्यों को पैसे की सही अहमियत पता होती थी। जिसके चलते उन्हें अपनी जरूरत का भी ख़्याल रहता था। शायद इसी वजह से उस दौर में लोगों का आचरण भी आज की तुलना में ज्यादा अच्छा रहा करता था। क्यूंकि जब हाथ में सीमित पैसा होगा तो आप स्वतः ही गलत मार्ग पर चाहकर भी नहीं चल सकते। फिर चाहे वो शोक पूरे करने वाली बात ही क्यूं ना हो। फिर भी लोग अपनी चादर देखकर ही पैर फैलाते थे। शायद इसी वजह से तब बड़े पैमाने में अपराध भी कम होते थे। ऐसा मेरा मानना है।
मगर आज ऐसा नहीं है। आज हर कोई जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है आत्म निर्भर बनाना चाहता है जो एक तरह से बहुत ही अच्छी बात है इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन इसका नुक़सान यह है कि आज लगभग घर के सभी सदस्यों के हाथ में पैसा आ गया है जिसके कारण उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होने दुनिया जीत ली है। अब वो अपनी मर्ज़ी के मालिक है और उनके द्वारा कमाया गया पैसा, पूरी तरह से उनका है। इसलिए उस पैसे को मन चाहे ढंग से खर्च करने का भी अधिकार केवल उनका ही है। उस पैसे पर और किसी का कोई अधिकार नहीं, इस सबके चलते लोग सबसे पहले अपने शोक पूरे करना चाहते है। महंगे-महंगे कपड़े, नयी गाड़ी और नया फोन आज के दौर की सब से ज्यादा चर्चित प्राथमिकतायें हैं। जिन्हें हर कोई जल्द से जल्द हर हालत में पूरा करना चाहता है। फिर चाहे उसके लिए लोगों को कर्ज़ ही क्यूं न लेना पड़े। लेकिन फोन हाथ में आते ही फोन लेने की अहम वजह खत्म होती सी मालूम होने लगती है और लोगों का अपने आस-पास की दुनिया से संपर्क जुडने के बजाय पूरी तरह टूट जाता है। नतीजा के लोगों की सम्पूर्ण दुनिया केवल स्मार्ट फोन में सिमटकर ही रह जाती है। जैसा आजकल हो रहा है। जहां उस दौर में लोगों की सुबह ईश्वर के नाम के साथ या बड़ों के आशीर्वाद के साथ या फिर सुबह की सैर में प्राकृतिक सुंदरता के साथ दिन की शुरुआत किया करते थे। वही आजकल सुबह की शुरुआत फोन पर अपडेट देखकर होती है।
लेकिन मुझे आज तक यह समझ नहीं आया की हर दिन आते नए फोन के पीछे लोग पागल ही क्यूं है। जब से स्मार्ट फोन आए हैं तब से मैंने तो केवल एक ही चीज़ महसूस की वहीं तीन चार चीजों को हर बार नए ढंग से स्पीड बढ़ाकर आम जनता के सामने लाना और उन्हें लुभाना यही तो काम करती हैं यह फोन बनाने वाली कंपनियाँ और हम अक्ल के अंधे लोगों को यह बात नज़र ही नहीं आती। आप खुद ही सोचकर देखी ये आज की तारीक में जब कभी आप फोने लेने जाते है तो सबसे पहले क्या देखते हैं उसका वजन, आकार प्रकार, मोटा पतला, कैमरा, 3g/4g नेटवर्क, संदेश भेजने की नयी-नयी एप्लिकेशन जैसे व्हाट्स एप ,वाइबर या टेंगगो ज्यादा हुआ तो जीपीएस और ज्यादा हुआ तो फोन में डाटा सेव करने की स्पेस कितनी है और इसके अतिरिक्त साधारण फोन करने और संदेश भेजने की सुविधा तो हर फोन में अहम होती ही है। इसमें से सबसे महत्वपूर्ण चीज़ तो आपकी फोन की सिम पर निर्भर करती है। जैसे आपके फोन का नेटवर्क, वो ही सही नहीं होगा तो बाकी सब बेकार ही हो जायेगा। बस केवल इन्हीं बातों के आधार पर हम फोन ख़रीदते हैना ? फिर कुछ दिन बाद वही कंपनी या कोई नयी कंपनी इन्हीं चीजों को नए ढंग से आपके समक्ष पेश करती है। सिर्फ नए रंग रूप के साथ असलियत तो वही होती है जो आपके पास मौजूदा फोन में पहले से है। फिर भी ऐसी क्या बात होती है, जो हम नए फोन की तरफ इस क़दर आकर्षित हो जाते हैं कि हमें अपना प्यारा फोन जो बिना किसी गड़बड़ी के हमारा साथ निभा रहा होता है जिसे हमने बड़े अरमानों से खरीदार था वो ही फोन बुरा और ओल्ड फैशन लगने लगता है और हम झट से जाकर खट से अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई को दिखावे की चकाचौंध में अंधे होकर फूंक आते हैं। यही एक अहम वजह है कि स्मार्ट फोन का ज़माना कभी होगा न पुराना...ज़रा सोचिए क्या यह सही है?

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.