OMG! 500 रुपये के नाश्ते के लिए लाइन में लगा दुनिया का सबसे अमीर आदमी, Photo हुई Viral
Advertisement

OMG! 500 रुपये के नाश्ते के लिए लाइन में लगा दुनिया का सबसे अमीर आदमी, Photo हुई Viral

बिल गेट्स बर्गर के शौकीन हैं और वह आज भी सिएटल के एक फास्ट फूड रेस्त्रां में बर्गर खाने जाते हैं

रेस्टोरेंट में लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते बिल गेट्स.(फोटो साभार -फेसबुक)

सिडनीः माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स की एक फोटो आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. जिसे देखकर लोग उनकी सादगी के कायल हो गए हैं. सोशल मीडिया फोटो पोस्ट होने के कुछ एक-दो दिनों के अंदर ही 19 हजार लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं वहीं 15 हजार से भी ज्यादा लोग इस फोटो को शेयर कर चुके हैं. बता दें बिल गेट्स की फोटो वायरल होने के बाद से ही लोग उनके एक आम आदमी की तरह लाइन में लगने के लेकर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं और तो और कुछ लोग उनके इस स्वभाव को लेकर लोगों को इससे सीख लेने की बात भी कह रहे हैं.

जानिये कौन हैं दुनिया के वो अमीर लोग, जिन्होंने दान कर दी 5.41 लाख करोड़ की संपत्ति

बता दें बिल गेट्स बर्गर के शौकीन हैं और वह आज भी सिएटल के एक फास्ट फूड रेस्त्रां में बर्गर खाने जाते हैं. बता दें बिल गेट्स की यह फोटो 15 जनवरी को उनकी कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी माइक गेलोस ने शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 'जब आप दुनिया की सबसे बड़ी चैरिटी संस्था चलाते हैं और आपकी हैसियत अरबों डॉलर्स में होती है, लेकिन आप अमीरों की तरह नहीं बल्कि दूसरे आम लोगों की तरह बर्गर, फ्राइज और कोक के लिए रेस्टोरेंट में लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. असली अमीर व्यक्ति इस तरह का व्यवहार करते हैं.'

भारत के बाद चीन में भी शौचालय क्रांति, बिल गेट्स ने दिया अपना समर्थन

सोशल मीडिया पर बिल गेट्स की यह फोटो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'मुझे ये देखकर बेहद खुशी हो रही है कि सिएटल के अन्य लोगों की तरह बिल गेट्स भी अपनी पसंदीदा चीज खाने के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं. वह आम लोगों के बीच जाने से हिचकिचाते नहीं हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'डिक्स ड्राइव इन्स के बर्गर में कुछ तो खास बात जरूर होगी, जो बिल गेट्स उसे खाने के लिए लाइन में लगे हैं.'

व्हाइट हाउस में आयोजित प्रौद्योगिकी सम्मेलन में दो भारतीय-अमेरिकी CEO ने की शिरकत

बता दें अपनी सादगी और अच्छे व्यवहार के लिए बिल गेट्स की पहले भी काफी तारीफ हो चुकी है. उनकी ही कंपनी के कर्मचारी ने उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा बॉस बताया था. जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर उन सभी दावों को सच भी साबित कर रही है. वहीं बिल गेट्स की फोटो को देखते हुए कुछ लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर भी निशाना साधा है. जिसमें लिखा गया है कि 'असली अमीर इस तरह से व्यवहार करते हैं ने कि व्हाइट हाउस में सोने की सीट पर बैठकर खुद को अमीर महसूस करने वाले लोग.'

Trending news