Imran Khan: सत्ता जाने के बाद इमरान खान मांग रहे चंदा, नई सरकार के खिलाफ साजिश
Advertisement
trendingNow11155009

Imran Khan: सत्ता जाने के बाद इमरान खान मांग रहे चंदा, नई सरकार के खिलाफ साजिश

Imran Khan Asked For Donations: इमरान खान अक्सर विवादों में घिरे रहने के कारण सुर्खियों में बने ही रहते हैं. अब इमरान अपने अभियान के लिए पाकिस्तानियों (Pakistanis Living Abroad) से चंदा मांग रहे हैं.

Imran Khan: सत्ता जाने के बाद इमरान खान मांग रहे चंदा, नई सरकार के खिलाफ साजिश

Donations From Pakistanis Living Abroad: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों से देश की नई सरकार के खिलाफ पार्टी द्वारा शुरू किए गए अभियान के लिए चंदा (Donations) देने की अपील की है.

'पाकिस्तानी लोगों पर एक भ्रष्ट सरकार थोपी गई'

इमरान खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि 'विदेशी साजिश' के माध्यम से पाकिस्तानी लोगों पर एक 'भ्रष्ट सरकार' थोपी गई है. इमरान खान ने नेता प्रतिपक्ष और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के प्रधानमंत्री बनने के लगभग एक सप्ताह बाद कहा, 'यह 22 करोड़ पाकिस्तानी लोगों का अपमान है.'

ये भी पढें: Pakistan: परवेज अशरफ होंगे नेशनल असेंबली के नए स्पीकर, उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

चंदा इकट्ठा करने के लिए बनाई वेबसाइट

खान ने अपने अभियान को हकीकी आजादी (वास्तविक स्वतंत्रता) नाम देते हुए कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने विदेशी पाकिस्तानियों से चंदा इकट्ठा करने के लिए 'नामंजूर डॉट कॉम' नामक वेबसाइट बनाई है. उन्होंने कहा, 'आइए सरकार बदलने की इस विदेशी साजिश का पर्दाफाश करें और देश को चुनाव (Election) की ओर ले जाएं. पाकिस्तान की जनता को उसकी सरकार चुनने दें.'

ये भी पढें: DU Controversy: डीयू में एक बार फिर विवाद, आमंत्रण रद्द होने पर मचा हंगामा

2018 में बने थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 

आपको बता दें कि इमरान खान को पिछले सप्ताह नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पारित होने के बाद प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया था. वह 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Trending news