Trending Photos
नई दिल्ली. आचार्य चाणक्य (Chanakya) एक विद्वान शिक्षक थे. उन्हें अर्थशास्त्र (Economics) की गहरी समझ थी. उन्होंने व्यापार (Bussiness) चलाने और उसको बढ़ाने का गहन अध्य्यन किया था. चाणक्य ने चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में व्यापार से जुड़ी कई अहम बातों का उल्लेख किया है. चाणक्य ने अपने अर्थनीति से चंद्रगुप्त मौर्य की शासन व्यवस्था में भी योगदान दिया था. आइये आपको बताते हैं कि चाणक्य नीति में एक सफल बिजनेसमैन (Businessman) बनने के लिए किन बातों का उल्लेख किया गया है.
एक सफल बिजनेसमैन (Successful Businessman) को हमेशा सकारात्मक सोचना (Positive Thinking) चाहिए. जो बिजनेसमैन हमेशा नकारात्मक सोचते (Negative Thinking) हैं उन्हें कभी सफलता नहीं मिलती हैं. इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करें, सफलता जरूर मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Evening Rituals: क्या आप भी शाम को करते हैं ये 5 काम? फिर तो घर में हमेशा बनी रहेगी धन की कमी
बिजनेस में हमेशा जोखिम (Risk) उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए. जो बिजनेसमैन जोखिम (Business Risk) उठाने से डरते हैं वह कभी सफल बिजनेसमैन (Businessman) नहीं बन पाते हैं. कोई भी काम करने से पहले पूरी रणनीति तैयार कर लें उसके बाद ही उसमें निवेश करें.
चाणक्य के अनुसार, एक अच्छे बिजनेसमैन (Businessman) को हमेशा कस्टमर (Customer) के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए. जिस व्यक्ति का अपनी वाणी पर नियंत्रण होता है वहीं, सफल बिजनेसमैन (Successful Businessman) बनता है. इसके अलावा जो व्यक्ति अपने कस्टमर से बदसलूकी से बात करते हैं उन्हें बिजनेस में हमेशा घाटा उठाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: अभी छोड़ दें ये 4 गंदी आदतें, नहीं तो मां लक्ष्मी कर देगी कंगाल
चाणक्य के अनुसार, एक सफल बिजनेसमैन (Businessman) वही व्यक्ति बन सकता है जिसके पास सहयोगियों का समूह होता है. अकेले बिजनेस को आगे बढ़ाना बेहद मुश्किल होता है. इसलिए सहयोगियों को समूह जरूर बनाएं.
चाणक्य के अनुसार, एक सफल बिजनेसमैन (Businessman) वहीं होता है जो लाभ और हानि (Profit and Loss) का पूरा हिसाब रखता है. इसलिए बिजनेस का पूरा हिसाब किताब रखें.
धर्म से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें