Advertisement
trendingPhotos815446
photoDetails1hindi

Evening Rituals: क्या आप भी शाम को करते हैं ये 5 काम? फिर तो घर में हमेशा बनी रहेगी धन की कमी

शास्त्रों में खुशहाल जिंदगी जीने के कई उपाय बताए गए हैं. शास्त्रों के अनुसार, शाम के समय (Evening Rituals) कुछ काम बेहद अहितकारी और अशुभ माने जाते हैं. अगर आप ये काम करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

शाम के समय सोना नहीं चाहिए

1/5
शाम के समय सोना नहीं चाहिए

शाम के समय (Evening Rituals) घर में पूजा-पाठ करना क्योंकि यह समय मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) के आगमन का होता है. वहीं, कुछ लोग शाम को सो जाते हैं. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में निर्धनता आती है.

यह भी पढ़ें- अगर आस-पास दिखे Owl तो हो जाएं सावधान, देते हैं शुभ-अशुभ संकेत

 

शाम के समय संभोग न करें

2/5
शाम के समय संभोग न करें

शाम का समय पूजा-पाठ का होता है. इस समय स्त्री और पुरुष को संभोग (Sex) नहीं करना चाहिए. शाम को किए सेक्स से उत्पन्न संतान को जीवनभर कष्ट झेलने पड़ते हैं. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि भी रुक जाती है. इसलिए गलती से भी शाम के समय संभोग न करें.

शाम के समय झाड़ू न लगाएं

3/5
शाम के समय झाड़ू न लगाएं

अगर आप भी शाम के समय (Evening Rituals) घर में झाड़ू लगाते हैं तो तुरंत ऐसी गलती करनी बंद कर दें. झाड़ू को घर की लक्ष्मी कहते हैं और शाम के समय ही मां लक्ष्मी घर में आगमन करती हैं. अगर आप शाम को घर में झाड़ू लगाते हैं तो माना जाता है कि आप मां लक्ष्मी को घर से बाहर कर रहे हैं. ऐसा करने से घर में दरिद्रता छाई रहती है.

सोने से पहले हाथ-पैर जरूर धोएं

4/5
सोने से पहले हाथ-पैर जरूर धोएं

कुछ लोग हाथ-पैर और मुंह धोए बिना सोने चले जाते हैं. पुराणों के अनुसार, ऐसा करने से घर में आर्थिक नुकसान होने लगते हैं. इसलिए अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा अपने ऊपर बनाए रखना चाहते हैं तो रोजाना सोने से पहले हाथ-पैर और मुंह धोएं और बेड पर जाने से पहले तोलिए से अच्छी तरह से पोछ लें.

शाम को किसी को रुपये न दें उधार

5/5
शाम को किसी को रुपये न दें उधार

अक्सर ऐसा देखना में आता है कि कई लोग शाम के समय किसी को रुपये उधार दे देते हैं. शाम के समय (Evening Rituals) कभी गलती से भी किसी को रुपये उधार नहीं देने चाहिए. शाम का समय मां लक्ष्मी के आगमन का होता है. शाम के समय किसी को रुपये उधार देने से घर में कंगाली आती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़