नासा ने प्लूटो पर संभावित बादलों का लगाया पता
Advertisement
trendingNow1306988

नासा ने प्लूटो पर संभावित बादलों का लगाया पता

नासा के न्यू होराइजन अंतरिक्षयान ने प्लूटो के उपर संभावित बादल का पता लगाया है जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि बर्फ से भरे बौने ग्रह का मौसम पहले की सोच से अधिक जटिल है।

वॉशिंगटन: नासा के न्यू होराइजन अंतरिक्षयान ने प्लूटो के उपर संभावित बादल का पता लगाया है जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि बर्फ से भरे बौने ग्रह का मौसम पहले की सोच से अधिक जटिल है।

अमेरिका के साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रमुख अनुसंधानकर्ता एलन स्टर्न ने कहा, ‘न्यू होराइजन के प्लूटो के पास से उड़ान भरने पर मिले आंकड़ों से जो कुछ निष्कर्ष हम निकाल पा रहे हैं और साथ ही उसकी संभावित खोज को लेकर हम लोग बहुत उत्साहित हैं।’ 

स्टर्न ने कहा, ‘अब हमारा अंतरिक्षयान गर्मी के समय प्लूटो के पास से उड़ान भरने पर मिले आंकड़ों को भेज रहा है, हम लोग जानते हैं कि प्लूटो से जुड़ी व्यापक खोज के लिए हमें एक और मिशन भेजने की जरूरत होगी।’ 

उन्होंने कहा कि प्लूटो का जटिल और बहुस्तरीय वातावरण धुंधला है और ऐसा प्रतीत होता है कि आम तौर पर वहां बादल नहीं है लेकिन टीम को न्यू होराइजन के कैमरे से ली गयी तस्वीर में संभावित बादल के संकेत मिले हैं।

Trending news