इन चंद Steps में जानें कौन झांक गया आपके Facebook अकाउंट में ?
Advertisement

इन चंद Steps में जानें कौन झांक गया आपके Facebook अकाउंट में ?

इन चंद Steps में जाने कौन झांक गया आपके Facebook अकाउंट में ? (file pic)

नई दिल्लीः  क्या आपको ऐसी कोई ट्रिक पता है जिससे आप ये जान सके कि आपके फेसबुक प्रोफाइल को लास्ट किसने विजिट किया है? जी हां ऐसा संभव इसके लिए आपको कुछ भी डाउनलोड नहीं करना होगा. यह ट्रिक Chrome Extention पर ही काम करेगी.हालांकि इस ट्रिक से यह पता नहीं चलता कि आपकी प्रोफाइल कितनी बार विजिट की गई है  आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइट 'ऑर्कुट' पर यह जानना आसान था कि किसने आपकी प्रोफाइल विजिट की. लेकिन फेसबुक की बढ़ती लोकप्रियता के चलते ऑर्कुट 2014 में बंद हो चुका है. परंतु फेसबुक पर यह मालूम नहीं चलता कि आपकी प्रोफाइल किसने देखी है.

फेसबुक की इस नई सुविधा के बारे में जानकर आपका दिल हो जाएगा खुश

- अपने प्रोफाइल में ये देखने के लिए आपको गूगल क्रोम पर जाकर Right में तीन डॉट दिखेंगे उनपर क्लिक करें

fallback

- अब Settings में जाएं. इसके बाद लेफ्ट में दिख रहे एक्सटेंशन में जाकर Get More Extension में जाएं

fallback

- इसके बाद यहां Flatbook सर्च करें और इसे क्रोम में Add कर दें. इसका ऑप्शन Right में दिखेगा, अब ये डाउनलोड हो जाएगा

- Flatbook एक्सटेंशन क्रोम में ऐड हो चुका है. अब अपना फेसबुक अकाउंट रिफ्रेश कीजिए, आपको एक नई थीम मिलेगी

- अब आपको प्रोफाइल विजिटर का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां क्लिक करें

fallback

- इस पर क्लिक करते ही एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमें उन लोगों के नाम होंगे जिन्होंने आपके फेसबुक पेज पर विजिट किया है 

 

Trending news