VIDEO: मैकुलम ने आखिरी टेस्ट में बनाया था ऐसा गजब रिकॉर्ड, आजतक कोई नहीं तोड़ पाया
Advertisement
trendingNow1375106

VIDEO: मैकुलम ने आखिरी टेस्ट में बनाया था ऐसा गजब रिकॉर्ड, आजतक कोई नहीं तोड़ पाया

इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनके 4 खिलाड़ी 74 रनों पर आउट हो गए थे, लेकिन जब मैकुलम क्रीज पर आए तो न्यूजीलैंड के लिए चीजें बदलने लगीं.

 20 फरवरी 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम ने लिया था संन्यास (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 20 फरवरी 2016 का दिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम के लिए बेहद खास रहा. क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे थे और इसे यादगार बना दिया था. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने शानदार तरीके से अपने टेस्ट करियर का अंत किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अपने आखिरी टेस्ट मैच में क्राइस्टचर्च में महज 54 गेंदों पर शतक जमाया था. इसके साथ ही उन्होंने विवियन रिचर्ड्स और मिसबाह उल हक के 56 गेंदों पर शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. 

  1. ब्रेंडन मैकुलम ने 54 गेंदों में शतक जड़ा था
  2. मैकुलम ने विवियन रिचर्ड्स और मिसबाह उल हक का रिकॉर्ड तोड़ा
  3. ब्रेंडन मैकुलम आखिरी टेस्ट मैच में क्राइस्टचर्च में था

क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ब्रेंडन मैकुलम के अंतरराष्ट्रीय करियर में इस आखिरी के मैच के साथ कई रिकॉर्ड जुड़ गए. बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ पहला टेस्ट मैकुलम का 101वां टेस्ट मैच था. डेनियल विटोरी (112) और स्टीफन फ्लेमिंग (111) के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले मैकुलम न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी बने. 

दुनिया के 5 महान कप्तान, लेकिन इस मामले में रहे नाकाम

तोड़ा रिचर्ड्स और मिसबाह का रिकॉर्ड
इस मैच में बैंडन मैकुलम ने एक ऐशा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया, जिसे आजतक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है. इस टेस्ट में मैकुलम ने 54 गेंदों में शानदार शतक ठोका. उनसे पहले 1985/86 में विवियन रिचर्ड्स ने 56 गेंदों में टेस्ट शतक ठोकने का कारनामा किया था. 2014/15 में पाकिस्तान के मिसबाह उल हक ने भी 56 गेंदों में टेस्ट शतक ठोका था. 

VIDEO : गेल-युवराज भी फेल हैं ब्रैंडन मैकुलम के इस छक्के के सामने

टेस्ट में सबसे ज्यादा छ्क्के
मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के रिकार्ड को भी तोड़ दिया था. मैकुलम के टेस्ट मैचों में 100 से ज्यादा छक्के जड़े हैं. मैकुलम इस पारी में 145 रन बनाकर आउट हुए थे. पैटिंसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. 145 रनों की अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके और 6 छक्के लगाए थे. 

टेस्ट में तिहरा शतक और टी-20 में दो शतक 
कीवी कप्तान का यह 12वां टेस्ट शतक था. टेस्ट में उनके नाम एक तिहरा शतक भी है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ लगाया था. मैकुलम ने 260 वनडे मैचों में 5 शतक लगाए हैं, जबकि टी-20 में उनके नाम 2 शतक दर्ज हैं.

हार से नहीं बच पाया था न्यूजीलैंड
इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनके 4 खिलाड़ी 74 रनों पर आउट हो गए थे, लेकिन जब मैकुलम क्रीज पर आए तो न्यूजीलैंड के लिए चीजें बदलने लगीं. मैकुलम ने आक्रामक रुख अपनाया और मिशेल मार्श के एक ओवर में 21 रन ठोक दिए. जब वह 39 रन पर खेल रहे थे तो उन्हें एक जीवनदान मिला था. न्यूजीलैंड ने 370 रन बनाए. कोरी एंडरसन ने 72 और बीजे बाटलिंग ने 58 रनों की पारी खेली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया था. 

जो बर्न्स और स्टीव स्मिथ ने शतक ठोका और ऑस्ट्रेलिया ने 505 रन बना दिए. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 335 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया सात विकेट से मैच जीत गया.

Trending news