ब्रैंडन मैकुलम ने कॉलिन मुनरो के साथ सिर्फ 53 गेंदों में 92 रन की पारी खेली. इस कीवी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के 5 चौके और एक शानदार छक्का जड़ा.
Trending Photos
नई दिल्ली : इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (cplt20) की धूम है. जहां फैंस का जोश भी देखते ही बनता है और खिलाड़ी भी जमकर रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस लीग में भी खिलाड़ी जमकर रिकॉर्ड तो बना रहे हैं. साथ ही लंबे-लंबे छक्के भी जड़ रहे हैं. न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने 62 गेंद में 91 रन की पारी खेली. त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच में जमैका तल्लावाह पर 36 रनों की जीत दर्ज की.
VIDEO : क्रिस गेल की पावर हिटिंग, जड़े 8 लंबे-लंबे छक्के
पहले बल्लेबाजी करने उतरे नाइटराइडर्स ने पारी की पहली ही गेंद पर अपने सलामी सुनील नरेन को खो दिया था. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ब्रैंडन मैकुलम ने कॉलिन मुनरो के साथ सिर्फ 53 गेंदों में 92 रन की पारी खेली. इस कीवी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के 5 चौके और एक शानदार छक्का जड़ा. मैकुलम की इस शानदार पारी के बदौलत त्रिनबागो ने 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
क्या आपने अभी तक नहीं देखा क्रिकेट में नए वर्ल्ड रिकॉर्ड का यह VIDEO
सबीना पार्क में हुए इस मैच में दर्शकों के लिए सबसे आकर्षण का केंद्र रहा मैकुलम का शानदार छक्का. मैकुलम ने 12वें ओवर में मैकुलम ने शानदार छक्का जड़ा.
VIDEO : 22 साल के इस क्रिकेटर ने लपका टी-20 के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच
ओडेन स्मिथ गेंदबाजी कर रहे थे. ओडेन ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद की. 35 साल के खिलाड़ी मैकुलम ने शानदार, असाधारण, अविश्वसनीय छक्का जड़कर सभी को हैरान कर दिया.
SIX!! Wow!! Check out this #HeroMaximum from @Bazmccullum last night! What a shot! @Heromotocorp #CPL17 #Biggestpartyinsport #JTvTKR pic.twitter.com/uEhopHepqW
— CPL T20 (@CPL) August 27, 2017
बता दें कि इससे पहले इस लीग में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का पुराना अंदाज दर्शकों को देखने को मिला था. एक बार फिर उनके लंबे-लंबे छक्के जड़कर दर्शकों का खासा मनोरंजन किया था. बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2017 में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की तरफ से खेलते हुए त्रिनबागो नाइटराइडर्स के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों में 93 रन जड़े थे. गेल ने अपनी तूफानी पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए थे.