कोहली को 'स्वीपर' बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने पूछा- कौन हैं सचिन?
Advertisement
trendingNow1341831

कोहली को 'स्वीपर' बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने पूछा- कौन हैं सचिन?

अभी कुछ ही दिन बीते होंगे कि ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार डेनिस ने अपने अधिकारिक टि्वटर पेज पर विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की थी और उन्हें 'स्वीपर' बताया था. 

सचिन कौन?  पूछने पर फैंस ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार की 'क्लास' (PIC : TWITTER)

नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (17 सितंबर) से 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. यूं तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच हाईवोल्टेज ही होते हैं. मैदान पर खिलाड़ियों की आक्रामकता के साथ-साथ इन दोनों देशों के मैच के दौरान जुबानी जंग भी खूब देखने को मिलती है. हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ स्लेजिंग  न करने की सलाह दी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह जुबानी जंग छिड़ चुकी है और ये जंग एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने छेड़ी हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने कोहली को बताया 'स्वीपर', भारत-पाक फैंस ने मिलकर दिया करारा जवाब

अभी कुछ ही दिन बीते होंगे कि ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार डेनिस ने अपने अधिकारिक टि्वटर पेज पर विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में विराट एक क्रिकेट स्टेडियम की सफाई कर रहे हैं. इस दौरान विराट ने हाथों में झाड़ू थामा हुआ है. ये तस्वीर पिछले साल के एक मैच की है, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मैदान की सफाई की थी.  

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को बताया 'घमंडी', कहा- बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे

इस ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने विराट की इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- स्वीपर वर्ल्ड इलेवन मैच की तैयारी के लिए स्टेडियम को साफ करते हुए. (Sweepers clean the stadium in readiness for the World XI match) 

विराट कोहली के इस अपमान के बाद सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के फैंस भी इस पत्रकार के खिलाफ खड़े हो गए थे. अब एक बार फिर इस पत्रकार ने भारत के एक महान क्रिकेटर का अपमान किया है. 

अमिताभ बच्चन का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब, विराट कोहली को बताया था 'खेलों का डोनाल्ड ट्रंप'

ऑस्ट्रेलियन पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने अब 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया है. डेनिस ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे एक टीशर्ट पहनकर खड़े हैं और इस टीशर्ट पर लिखा है- सचिन कौन?

सचिन तेंदुलकर के बारे में ऐसा लिखने पर एक बार फिर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.

बता दें कि इससे पहले टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने भी सचिन को लेकर ऐसा ही कुछ किया था, जिसके बाद उन्हें भी फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. दअसल, शारापोवा ने बेकहम को एक महान खिलाड़ी बताया और कहा था कि वह एक ‘अतुलनीय फुटबॉल खिलाड़ी’ हैं. 

इसके बाद जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा, ‘सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछा तो शारापोवा का जवाब था- कौन सचिन?

Trending news