अभी कुछ ही दिन बीते होंगे कि ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार डेनिस ने अपने अधिकारिक टि्वटर पेज पर विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की थी और उन्हें 'स्वीपर' बताया था.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (17 सितंबर) से 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. यूं तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच हाईवोल्टेज ही होते हैं. मैदान पर खिलाड़ियों की आक्रामकता के साथ-साथ इन दोनों देशों के मैच के दौरान जुबानी जंग भी खूब देखने को मिलती है. हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ स्लेजिंग न करने की सलाह दी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह जुबानी जंग छिड़ चुकी है और ये जंग एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने छेड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने कोहली को बताया 'स्वीपर', भारत-पाक फैंस ने मिलकर दिया करारा जवाब
अभी कुछ ही दिन बीते होंगे कि ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार डेनिस ने अपने अधिकारिक टि्वटर पेज पर विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में विराट एक क्रिकेट स्टेडियम की सफाई कर रहे हैं. इस दौरान विराट ने हाथों में झाड़ू थामा हुआ है. ये तस्वीर पिछले साल के एक मैच की है, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मैदान की सफाई की थी.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को बताया 'घमंडी', कहा- बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे
इस ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने विराट की इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- स्वीपर वर्ल्ड इलेवन मैच की तैयारी के लिए स्टेडियम को साफ करते हुए. (Sweepers clean the stadium in readiness for the World XI match)
Sweepers clean the stadium in readiness for the World XI match pic.twitter.com/QWzzW13OFc
— Dennis Sweeper (@DennisCricket_) September 12, 2017
विराट कोहली के इस अपमान के बाद सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के फैंस भी इस पत्रकार के खिलाफ खड़े हो गए थे. अब एक बार फिर इस पत्रकार ने भारत के एक महान क्रिकेटर का अपमान किया है.
अमिताभ बच्चन का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब, विराट कोहली को बताया था 'खेलों का डोनाल्ड ट्रंप'
ऑस्ट्रेलियन पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने अब 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया है. डेनिस ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे एक टीशर्ट पहनकर खड़े हैं और इस टीशर्ट पर लिखा है- सचिन कौन?
Here's what I'm wearing for the World XI match. Show me what you're wearing. pic.twitter.com/KCoUIFehx9
— Dennis Sweeper (@DennisCricket_) September 12, 2017
सचिन तेंदुलकर के बारे में ऐसा लिखने पर एक बार फिर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.
Haha when ur wearing a tshirt printed sachins name that itself shows who he is...
— Wazeem (@Wazeem31) September 12, 2017
— Raj (@roflbaba) September 12, 2017
Sachin is your father omg you dont know your father lol
— kR rathod (@iamkrathod) September 12, 2017
Sachin is the one whom even don bradman admires. Gave nightmares to shane warne. N do u remember sydney ckt ground, name it sachin ckt grd
— an admirer (@sunny_cr9) September 12, 2017
Sachin Who?
Lol..ODI Tons by Australia's Top 2
Ponting = 29
Waugh = 18
Total = 47ODI tons by Sachin Alone. = 49.
— USP #JL (@its_USP10) September 12, 2017
Ask Australian bowlers.I bet they still remember him.Because its not easy to forget nightmares. #GodofCricket
— babashree ingale (@Babashreeingale) September 12, 2017
being an Australian u better ask it from Steve Waugh, Shane Warne, Glenn McGrath and other Australian legends
— Alankar Srivastava (@Alankar_Srivst) September 13, 2017
Sachin who? Well here is Sachin for you. If you can't respect someone or anyone, your life is of no use. pic.twitter.com/ywb0ZoJOsG
— Sri Ram E (@s_r_i_r_a_m_007) September 13, 2017
— chetan98 (@nightmarechetan) September 12, 2017
Sachin is official father of Australia
— लतखोर बाबा (@beinglatkhor) September 12, 2017
Remember this ? pic.twitter.com/fKyHakx4gg
— Imran Khan (@imran_vk) September 12, 2017
GOD
— Aditya (@adilovesrk) September 12, 2017
बता दें कि इससे पहले टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने भी सचिन को लेकर ऐसा ही कुछ किया था, जिसके बाद उन्हें भी फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. दअसल, शारापोवा ने बेकहम को एक महान खिलाड़ी बताया और कहा था कि वह एक ‘अतुलनीय फुटबॉल खिलाड़ी’ हैं.
इसके बाद जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा, ‘सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछा तो शारापोवा का जवाब था- कौन सचिन?